Resort Politics in jharkhand : कांग्रेस उठाएगी रायपुर के इस होटल का खर्च! तस्वीरों में देखिये इसकी भव्यता


रांची (RANCHI): सारी अफवाहों पर विराम लगाते हुए महागठबंधन सरकार के विधायक रायपुर के लिए उड़ गए. उन्हें विदा करने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी बिरसा एयरपोर्ट रांची पहुंचे थे. बताया गया है कि इंडिगो के इस विमान में तीन दर्जन से अधिक एमएलए सवार थे. इसमें झामुमो और कांग्रेस के विधायक शामिल हैं. सभी शाम 7 बजे रायपुर के माना विमानतल पहुंचेंगे.

बता दें कि दो दिन पहले ही यह खबर जमकर चली थी कि यूपीए के विधायक छत्तीसगढ़ या बंगाल जा सकते हैं. लेकिन जब बस सीएम आवास से निकली तो वो खूंटी की ओर मुड़ गई थी. लतरातु डैम से घूमकर शाम में सभी रांची लौट आए थे. लेकिन आज जब सुबह खबर आम हुई कि विधायक रायपुर जाएंगे तो इसकी तस्दीक़ भी होते हुए सभी ने देखी. आज भी सभी यूपीए विधायक सीएम आवास जमा हुए थे. दो बस से सभी एयरपोर्ट पहुंचे.

रायपुर में जिस होटल में इनके ठहरने की व्यवस्था की गई है. इसका नाम MAYFAIR रिसॉर्ट है. यह छत्तीसगढ़ का सबसे महंगा होटल है. सभी 47 कमरों (सुइट के साथ) को बुक किये जाने की सूचना है. लेकिन 24 कमरे बुक करने की पुष्टि तो कई पत्रकार व नेता जरूर कर रहे हैं. कमरे का एक दिन का किराया 3500 रुपए से लेकर 35000 रुपए तक है.

यह इस आलीशान रिसॉर्ट अपने मनमोहक चार स्वीमिंग पूल के लिए भी मशहूर है. सूत्रों के हवाले से सबसे बड़ी खबर यह आ रही है कि विधायकों के ठहरने का खर्च कांग्रेस वहन करेगी. इन विधायकों की एक बैठक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ भी होगी.

4+