DHANBAD का मुथूट फाइनेंस डाकाकांड -मृतक शुभम सिंह के पिता का बयान हुआ दर्ज ,कहा- पुलिस ने जानबूझकर मारी गोली


धनबाद(DHANBAD): 6 September 2022 को धनबाद के बैंक मोड़ के मुथूट फाइनेंस एनकाउंटर में धनबाद के भूली के शुभम सिंह कि पुलिस गोली से मौत हो गई थी. इनकाउंटर के कारण अपराधी डकैती में सफल नहीं हो पाए थे. शुभम सिंह की मां ने बैंक मोड़ पुलिस पर जानबूझकर गोली मारने का आरोप लगाते हुए न्यायालय में शिकायतवाद दायर किया है. शिकायतवाद में गवाही की प्रक्रिया चल रही है. गुरुवार को भूली निवासी शुभम सिंह के पिता विश्वजीत सिंह ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में अपना बयान दर्ज कराया. उन्होंने अपने बयान में कहा कि शुभम उनका इकलौता पुत्र था.
6 सितम्बर 2022 की है घटना
6 सितम्बर 22 को दिन के 10:30 बजे वह बाघमारा में थे. वहां उन्हें सूचना मिली कि उनके पुत्र को बैंकमोड़ थाना के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर गोली मार दी है. वह घटनास्थल पर आए तो पता चला कि बेटा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वह शाम 6 -7 बजे पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. वहां मौजूद बैंक मोड़ थाना के पुलिसकर्मियों ने पुत्र के शव को देखने नहीं दिया. दूसरे दिन अपनी पत्नी के साथ पोस्टमार्टम हाउस गए, काफी शोर करने पर शाम 4:30 बजे पुत्र का पार्थिव शरीर दिया गया. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उनके पुत्र के बाएं कंधे के पीछे बाई तरफ सीना में जख्म के निसान थे. दाया कंधा के सामने और पीछे सिर पर चोट के निशान थे.
दाह संस्कार के बाद पता चला कि बेटे को जानबूझकर मारी गई गोली
दाह संस्कार के बाद उन्हें पता चला कि उनके पुत्र को थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह,आरक्षी गौतम कुमार सिंह, आरक्षी उत्तम कुमार, जो बिना वर्दी में थे, शुभम को दौड़ाकर पीछे से गोली मार दी. उनका पुत्र जमीन पर गिर गया तो प्रमोद कुमार सिंह ने सामने से उसके सीने में गोली मारी. उन्होंने दावा किया कि घटना को लेकर बहुत सारे वीडियो सोशल मीडिया में चला था. देखने से प्रतीत होता है कि उनके पुत्र को पुलिस फ़साने का बहुत प्रयास किया है और गलत ढंग से साक्ष्य बनाने की कोशिश की है. उनको वह पेन ड्राइव में रख लिए हैं, जिसे समय पर न्यायालय में प्रस्तुत कर सकते है. 6 सितंबर को मुथूट फाइनेंस में डकैती का प्रयास हुआ था.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह
4+