धनबाद(DHANBAD): लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही पूरे देश में आचार संहिता लागू हो गई है. जगह-जगह पुलिस चौकस है. धनबाद पुलिस भी सजग है और जांच अभियान तेज कर दिया है.परिणाम है के वाहनों से लगातार नगदी बरामद हो रहे है. साथ में नगद ले जाने वाले की जांच पड़ताल की जा रही है.वाहनों की सख्त जांच की जा रही है. पूछताछ की जा रही है. पश्चिम बंगाल के बॉर्डर पर स्थित धनबाद के मैथन चेक पोस्ट पर लगातार नगदी बरामद हो रहे हैं. इसके पहले भी एक वाहन से 10 लाख रुपए बरामद किए गए थे. फिर रविवार की रात मैथन पुलिस ने एक कार से 2.91 लाख रुपए बरामद किए हैं .यह बरामदगी वाहन जांच के दौरान की गई है. कार से बरामद रुपए किसी भोला प्रसाद विश्वकर्मा के बताए गए हैं. वह कतरास के रहने वाले हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि पश्चिम बंगाल में उन्होंने अपनी जमीन बेची थी. उसी का नगद भुगतान लेकर कतरास जा रहे थे. 14 मार्च को वाहन जांच के दौरान मैथन पुलिस ने हुंडई कार से 10 लाख रुपए और रविवार की दोपहर में एक इनोवा कार से 1.28 लाख रुपए और रविवार की रात को 2.91 लाख रुपए बरामद किया है. बरामद रूपयो की जांच पड़ताल चल रही है.
लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं भय मुक्त कराने के लिए तैयारियां तेज
इधर, धनबाद पुलिस ने लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं भय मुक्त कराने के लिए तैयारियां तेज कर दी है. एसएसपी ने सोमवार को सभी डीएसपी के साथ बैठक की. समीक्षा बैठक के दौरान एसएसपी ने आगामी लोकसभा चुनाव को भय मुक्त, शांतिपूर्ण तथा सुरक्षित माहौल में कराने के लिए विस्तृत रणनीति पर चर्चा की.बैठक में विधि व्यवस्था संधारण, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, चुनावी हिंसा की रोकथाम, उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावी अभियान सहित अन्य बिंदुओं पर निर्णय लिए गए.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+