धनबाद(DHANBAD): तो क्या धनबाद के बाघमारा का झारखंड में सबसे बड़ा प्रखंड होने का ताज टूट जाएगा. यह सवाल इसलिए कि बाघमारा प्रखंड की 15 पंचायतों को अलग कर राजगंज प्रखंड बनाने की मांग तेज हो गई है. बाघमारा प्रखंड में अभी कुल 61 पंचायतें हैं. धनबाद के राजगंज को प्रखंड बनाने की मांग के बीच इसकी कवायद भी शुरू हो गई है. धनबाद जिला परिषद ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया है. प्रस्ताव को पारित करने के लिए 21 नवंबर को जिला परिषद बोर्ड की बैठक बुलाई गई है. इसमें अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष सहित 26 सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है. राजगंज को प्रखंड बनाने का प्रस्ताव पंचायत समिति की ओर से पहले ही पास कर दिया गया है. इसे जिला परिषद से पारित किया जाएगा, इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से इस प्रस्ताव को राज्य सरकार के पास भेज दिया जाएगा. आपको बता दें कि राजगंज को प्रखंड बनाने की मांग लंबे समय से उठ रही है. 40 साल पहले राजगंज को बाघमारा से अलग कर प्रखंड बनाने की मांग शुरू हुई थी. संयुक्त बिहार के समय भी मामला विधानसभा में उठा था. इसके बाद झारखंड अलग राज्य बनने के बाद भी विधायक मथुरा महतो तथा तत्कालीन विधायक राजकिशोर महतो ने विधानसभा में इस मामले को उठाया था. राजगंज के नागरिकों ने भी इसके लिए कई बार आंदोलन किए. मामला राज्य सरकार के पास भी पहुंचा. आश्वासन तो मिला लेकिन कागजी कार्रवाई नहीं हुई. 17 पंचायतों को मिलाकर राजगंज बनाने की मांग उठ रही है. इन 17 पंचायतों में बाघमारा प्रखंड की15 तथा गोविंदपुर की दो शामिल है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+