धनबाद(DHANBAD): पति के सामने ही पत्नी 108 एंबुलेंस में तड़प तड़प कर मर गई और परिवार वाले कुछ नहीं कर सके. यह सब हुआ 108 एम्बुलेंस की वजह से. दरअसल,108 एम्बुलेंस रास्ते में खराब हो गई और गर्भवती महिला की जान चली गई. धनबाद के महुदा में धनबाद से गर्भवती को लेकर रांची जा रही 108 एम्बुलेंस धनबाद के महुदा में खराब हो गई. एक घंटे बाद तक दूसरी एंबुलेंस नहीं पहुंची. इस बीच गर्भवती की मौत हो गई. शुक्रवार की दोपहर हुई इस घटना से लोगों में आक्रोश भर गया. कुछ देर के लिए हंगामा भी हुआ.
पूरा घटनाक्रम
मृतिका के पति वीरेंद्र यादव के अनुसार वह लोग गिरिडीह के रहने वाले हैं. उनकी 20 वर्षीय पत्नी शांति देवी 7 महीने के गर्भ से थी. तबीयत खराब होने पर उसे तीन दिन पहले धनबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ. डॉक्टर ने उसे रांची रेफर कर दिया. रांची ले जाने के लिए उन्होंने 108 एंबुलेंस सेवा पर कॉल किया. थोड़ी देर में एंबुलेंस पहुंची. मरीज को लेकर वह लोग रांची के लिए निकले. मछुआरा के पास एंबुलेंस खराब हो गई. एंबुलेंस चालक ने अधिकारियों को फोन कर दूसरी एंबुलेंस भेजने को कहा. चालक को दूसरी एंबुलेंस भेजने का आश्वासन दिया जाता रहा. लेकिन एक घंटे के इंतजार के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची और इधर मरीज की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी. वह दर्द से कर रही थी. उसकी आंखों के सामने पत्नी ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया. मरीज की मौत के बाद परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. घंटे के बाद दूसरी एंबुलेंस पहुंची तब तक महिला की मौत हो गई थी.दूसरी एंबुलेंस देख परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. हालांकि ग्रामीणों ने समझा बुझाकर परिजनों को शांत कराया और लाश लेकर वह लोग धनबाद लौट गए. धनबाद में डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. उसके बाद परिजन लाश लेकर गिरिडीह चले गए.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+