धनबाद(DHANBAD) : सिंह मेंशन की विरासत(झरिया सीट) उसके पास लौट आई है. झरिया सीट पर रागिनी सिंह विधान सभा चुनाव जीत गई है. पूर्णिमा नीरज सिंह को विधानसभा के चुनाव में रागिनी सिंह ने पराजित किया है. इसके साथ ही यह चर्चा भी जोरों पर है कि अब सूर्य देव सिंह स्थापित जनता मजदूर संघ में चौथी टूट नहीं होगी. कारण यह बताया जा रहा है कि रामधीर सिंह की बहू आसनी सिंह जनता मजदूर संघ (बच्चा गुट) की संयुक्त महामंत्री बनाई गई है. जनता मजदूर संघ (बच्चा गुट) का फिर एक बार पुनर्गठन किया गया है और आसनी सिंह को संयुक्त महामंत्री का पद दिया गया है.
बच्चा बाबू के निधन के बाद संघ की अध्यक्ष पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह बनी
बच्चा बाबू के निधन के बाद संघ की अध्यक्ष पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह बनी. कुछ माह पहले तक चर्चा थी कि आसनी सिंह भी किसी नए मजदूर संगठन का संचालन करेगी. इसके लिए नाम का चयन भी हो गया था. उनकी सक्रियता भी बढ़ गई थी. लेकिन जनता मजदूर संघ (बच्चा गुट) में पद मिलने के बाद लोग इस संभावना को पूरी तरह से खारिज कर रहे है. वैसे, भी विधानसभा चुनाव में रामधीर बाबू का परिवार पूरी तरह से रघुकुल के साथ था. चुनाव प्रचार में भी आसनी सिंह पूर्णिमा नीरज सिंह के साथ थी. तो सिंह मेंशन परिवार भी पूरी तरह से एकजुट हो गया था. नामांकन से लेकर चुनाव परिणाम घोषित होने तक सिंह मेंशन परिवार पूरी तरह से साथ-साथ दिखा. तो रामधीर सिंह का परिवार रघुकुल यानी पूर्णिमा नीरज सिंह के साथ रहा.
आसनी सिंह कुछ दिन पहले तक जनता मजदूर संघ (कुंती गुट) की पदाधिकारी थी
बता दें कि आसनी सिंह कुछ दिन पहले तक जनता मजदूर संघ (कुंती गुट) की पदाधिकारी थी. लेकिन उन्होंने संघ से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद से ही यह चर्चा तेज थी कि वह नया संगठन बनाएंगी, लेकिन अब वह जनता मजदूर संघ (बच्चा गुट) की पदाधिकारी बन गई है. यहां यह बताना भी जरूरी है कि अब तक सूर्य देव बाबू स्थापित जनता मजदूर संघ प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से तीन टुकड़ों में बट गया है. एक संगठन चलता है कुंती गुट के नाम से तो दूसरा चलता है बच्चा गुट के नाम से. तो रागिनी सिंह ने भी जनता श्रमिक संघ नाम से एक संगठन तैयार किया है. तीनों संगठन का संचालन अभी जारी है. इस बीच 2024 के विधानसभा चुनाव में झरिया विधानसभा सीट से रागिनी सिंह भाजपा की टिकट पर चुनाव जीत कर विधायक बन गई है. बदले हुए समीकरण में अब ऐसा नहीं लगता है कि जनता मजदूर संघ का चौथी टूट हाल-फिलहाल में संभव है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+