धनबाद(DHANBAD) : धनबाद के गोविंदपुर से कोयला का कारोबार करने वाले रंजीत शर्मा और उनके बेटे के अपहरण कांड में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के नाम पिंटू कुमार और संतोष कुमार बताया गया है. अपराधी लोकल है लेकिन उनका मूल ठिकाना बिहार है. सिटी एसपी अजीत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि दो अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है और बहुत जल्द अन्य की भी गिरफ्तारी हो जाएगी. उन्होंने बताया कि पुलिस को पूरे मामले की जानकारी मिल गई है, लेकिन अनुसंधान प्रभावित होने की वजह से खुलासा नहीं किया जा रहा है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से रंजीत शर्मा का एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आईफोन समेत अन्य सामग्री बरामद की गई है. तीन बाइक भी बरामद की गई है. सिटी एसपी ने बताया कि 20 जुलाई को कारोबारी का पुत्र समेत अपहरण कर लिया गया था. एक करोड़ की फिरौती मांगी गई थी.
पुलिस कार्रवाई करते हुए ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की. नतीजा हुआ की 12 घंटे के भीतर कारोबारी एवं उसके पुत्र को सकुशल बरामद कर लिया गया. बता दें कि शनिवार को गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कुरची मोड़ से कोयला कारोबारी रंजीत शर्मा और उनके चार वर्षीय पुत्र का, तब अपहरण कर लिया गया था. जब वह अपनी बाइक से लौट रहे थे, अपहरण करने के बाद फिरौती की मांग की जाने लगी. यह घटना पूरी तरह से फिरौती के लिए की गई थी. यह भी पता चल रहा है कि रंजीत शर्मा के दोस्तों ने ही इस पूरे घटनाक्रम की साजिश की थी. पहले 5 करोड़ की रंगदारी मांग रहे थे, जब उन्हें भरोसा हो गया कि रंजीत शर्मा बड़े कारोबारी नहीं है, तो रंगदारी की रकम एक करोड़ कर दी. सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस तत्काल एक्शन में आ गई. हालांकि इसके पहले रंजीत शर्मा के मोबाइल से ही उनके दोस्तों से रंगदारी की रकम की मांग की जा रही थी. पुलिस की दविश की वजह से अपहरणकर्ता रंजीत शर्मा और उनके बेटे को मुक्त कर दिया था.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+