धनबाद(DHANBAD): मंगलवार और बुधवार को भी सरकारी अमला सड़क पर था. 21 वाहनों को जब्त कर मोटर व्हीकल एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत लगभग आठ लाख जुर्माना की वसूली की गई. उपायुक्त वरुण रंजन के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने तोपचांची , बलियापुर, महुदा सहित अन्य थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर 21 भारी वाहनों को जब्त किया. फिर उनसे आठ लाख का जुर्माना वसूला गया. जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि विशेष जांच अभियान के दौरान उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, बिहार, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र के लगभग 100 वाहनों की जांच की गई. जांच में वाहनों का टैक्स फेल होना, ओवरलोड ,फिटनेस, ओवर सीज आदि देखा गया. जांच के क्रम में 14 ट्रक, 6 हाईवे, एक ट्रेलर से फाइन वसूला गया.
ओवरलोड गाड़ियों को नजदीक के थानों में रखा गया है
सबों ने इसका भुगतान ऑनलाइन कर दिया है. वही, ओवरलोड गाड़ियों को जब्त कर नजदीक के थानों में रखा गया है. विशेष अभियान में जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह सहित परिवहन कार्यालय के कर्मी मौजूद थे. जिला परिवहन विभाग ने दावा किया है कि आगे भी इस तरह का अभियान जारी रहेगा. अभी हाल ही में राजगंज से लेकर तोपचांची तक कोयला लोड गाड़िया कई दिनों तक खड़ी थी. प्रशासनिक अमला जब रेस हुआ तो 11 ट्रैकों में अवैध कोयला पाया गया. उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+