केंद्रीय परिवहन मंत्री के ट्वीट पर बरवाअड्डा में क्या हुई प्रतिक्रिया, आप भी जानिए


धनबाद (DHANBAD): धनबाद के बरवाअड्डा से लेकर हजारीबाग के गोरहर तक बनी नेशनल हाईवे की सड़क राष्ट्रीय क्षितिज पर तो छा गई है, लेकिन इसके उद्गम स्थल बरवाअड्डा किसान चौक की सड़क का हाल अभी भी बेहाल है. कुछ दिन पहले आंदोलन भी हुआ था लेकिन काम शुरू नहीं हुआ. आपको बता दें कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने नेशनल हाईवे पर राजगंज में बने फ्लाईओवर की तस्वीर ट्वीट कर लिखा है कि यह नया भारत है, यहां विश्वस्तरीय आधारभूत संरचना तैयार की जा रही है.धनबाद के बरवाअड्डा से लेकर खैराकुंडा होते हुए गोरहर तक लगभग 80 किलोमीटर की सड़क एन एचएआई ने बनाई है.
1400 करोड़ रुपए खर्च हुए और बनाने में ढाई साल लगे
इस सड़क के निर्माण में लगभग 1400 करोड़ रुपए खर्च हुए और बनाने में ढाई साल का समय लगा. केंद्रीय मंत्री ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट में लिखा है कि झारखंड को गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचे और भीतरी इलाकों में बेहतर कनेक्टिविटी के साथ बदलने के लिए गोरहर से बरवाअड्डा तक 80 लोमीटर लंबा एनएच-2 के हिस्से के रूप में एनएचएआई द्वारा बनाया गया है. यह सड़क वाकई सुंदर बनी है. आकर्षक दिख भी रही है लेकिन इसके उद्गम स्थल की हालत पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि किसान चौक आते-आते यह सड़क सिंगल लेन की हो जाती है.
ब्लैक स्पॉट बन गई है किसान चौक के पास की सड़क
दुर्घटना के लिए यह ब्लैक स्पॉट भी बन गई है. स्थानीय पप्पू सिंह कहते हैं कि यहां ओवर ब्रिज अधूरा है, सिंगल लेन होने के कारण एक्सीडेंट भी उसी अनुपात में होता है. शाम के समय तो बाइक से चलना भी मुश्किल हो जाता है. रमेश कुमार कहते हैं कि किसान चौक के समीप के हाल के बारे में सरकार को ध्यान देना चाहिए अन्यथा यह स्थिति पूरी सड़क की खूबसूरती को खत्म कर दे रहा है. सुरेंद्र प्रसाद वर्णवाल कहते हैं कि यह बात तो सच है कि भारत बदल रहा है लेकिन सड़क पर चलने में उतनी ही परेशानी हो रही है. किसान चौक पर एक से डेढ़ किलोमीटर सड़क को राम भरोसे छोड़ दिया गया है, नतीजा है कि यहां लगातार दुर्घटनाएं होती हैं.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह के साथ प्रकाश
4+