धनबाद : शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बेहाल ! तो क्या फिर से लागू होगा पुराना ट्रैफिक नियम, जानिए क्यों और कैसे

सड़क सुरक्षा समिति की शनिवार को हुई बैठक में ट्रैफिक जाम, ट्रामा सेंटर सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठे. सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में शहर में बसों के प्रवेश पर एक बार फिर से विचार हो सकता है. बता दें कि बहुत पहले ट्रैफिक सुधार के लिए यात्री बसों को शहर में प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी. शहर के बाहर बाहर ही बसे बस पड़ाव तक पहुंचती थी, लेकिन बाद में इसमें परिवर्तन कर दिया गया और बसों को शहर में एंट्री की छूट दे दी गई. नतीजा हुआ जाम ही जाम. बैठक में इस बात पर चर्चा हुई और कहा गया कि अगर सब कोई इसके लिए तैयार हो कि पुरानी व्यवस्था को फिर से लागू कर दिया जाए या फिर इसमें कोई संशोधन की जरूरत है, अगर सहमति बने तो पुराने नियम को  लागू कर दिया जाएगा. बैठक में विधायक राज सिन्हा सहित जिले के तमाम बड़े अधिकारी मौजूद थे. 

धनबाद : शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बेहाल !  तो क्या फिर से लागू होगा पुराना ट्रैफिक नियम, जानिए क्यों और कैसे