धनबाद : कतरास में भूमिगत आग से जहरीली गैस का रिसाव, मां अम्बे ओपी क्षेत्र में दहशत, ग्रामीणों में दिखा भारी आक्रोश
.jpeg)
.jpeg)
धनबाद (DHANBAD): कतरास के बीसीसीएल एरिया-4 के अंगारपथरा स्थित बंद पड़े माँ अम्बे आउटसोर्सिंग परिसर के पास मंगलवार सुबह अचानक भूमिगत आग भड़क उठी. इसके साथ ही जहरीली गैस का तेज रिसाव शुरू हो गया. लगातार उठ रहे काले, घने और तीखी दुर्गंध वाले धुएं ने पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया है. स्थिति ऐसी है कि लोगों के लिए घरों में रहना भी मुश्किल हो गया है.
ग्रामीणों के मुताबिक सुबह से ही धुंध और धुएं की मोटी परत पूरे क्षेत्र में फैली हुई है. कई घरों के भीतर तक धुआं भर गया है, जिससे बच्चों और बुजुर्गों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. आंखों में जलन, घुटन और खांसी की समस्या तेजी से बढ़ रही है. इससे ग्रामीणों में दहशत और नाराजगी दोनों बढ़ गई हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि आग का फैलाव बढ़ा तो पूरा इलाका गंभीर खतरे में पड़ सकता है. ग्रामीण प्रशासन और बीसीसीएल प्रबंधन से तुरंत कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि समय रहते खतरे को रोका जा सके.
इधर, मौके पर पहुंचे बीसीसीएल अधिकारियों ने बताया कि यहां पहले अंडरग्राउंड कोयला खदान संचालित होती थी. खदान में मौजूद मीथेन गैस ऑक्सीजन के संपर्क में आने से स्वतः आग भड़क उठी है. आग को काबू करने की कोशिश जारी है. अधिकारियों का दावा है कि स्थिति जल्द नियंत्रित कर ली जाएगी और बाघमारा क्षेत्र को झरिया की तरह संकटग्रस्त नहीं होने दिया जाएगा.
रिपोर्ट : नीरज कुमार
4+