धनबाद(DHANBAD):पुटकी के गोपालीचक स्थित सिंह नेचुरल आउटसोर्सिंग कंपनी के लोडिंग पॉइंट पर शनिवार को जो वर्चस्व की लड़ाई हुई, उसमें एक गुट सिंह मेंशन का था तो दूसरा गुट रघुकुल समर्थक थे. दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई .बमबाजी और फायरिंग से पूरा इलाका दहल उठा था. गोली लगने से एक युवक घायल हो गया है.पुलिस ने घटनास्थल से आठ बम ,एक गोली और चार खोखा बरामद किया है. दोनों ओर से 50 से अधिक बम चले. जबकि इससे कहीं अधिक गोलियां चली. एक दर्जन वाहनों के शीशे तोड़ दिए गए. यह सब करीब 4 घंटे तक चलता रहा. देर रात तक दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
घटना को लेकर अब तक तीन एफआईआर दर्ज की गई है
सूत्रों के अनुसार शनिवार की सुबह 9:30 बजे सिंह मेंशन समर्थक कोयला लोडिंग करने की अनुमति मिलने के बाद गोपालीचक पहुंचे और वहां दबदबा दिखाने लगे .यह सब गोपालीचक के युवकों को नागवार गुजरा.इस बीच मुंह पर कपड़ा बांधे युवकों के दल ने लोडिंग स्थल पर खड़े सिंह मेंशन के समर्थकों को खदेड़ दिया. इसके बाद सिंह मेंशन समर्थकों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की. इस घटना को लेकर अब तक तीन एफआईआर दर्ज की गई है. रघुकुल समर्थक प्रमोद सिंह एवं सिंह मेंशन समर्थक मुकेश पासवान के बयान पर पुटकी थाने में मामला दर्ज किया गया है. एक केस पुलिस पदाधिकारी के बयान पर हुआ है .
मामला 200 टन कोयला उठाने से जुड़ा बताया गया है
यह सब मामला 200 टन कोयला उठाने से जुड़ा बताया गया है. बीसीसीएल की ओर से 10,000 टन कोयले का ऑफर निकाला गया था. एक गुट को 9800 टन का आवंटन मिला था. बताया जाता है कि 9800 टन का आवंटन रघुकुल समर्थकों के सिंडिकेट को मिला है. वहीं 200 टन कोयले का आवंटन विरोधियों यानी सिंह मेंशन समर्थकों को मिला है. इसी कोयले को उठाए को लेकर हंगामा हुआ.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+