DHANBAD: बंदर तो मर गया लेकिन अपने पीछे कई सवाल छोड़ गया, जानिए क्या है पूरा मामला


धनबाद(DHANBAD): बंदर तो मर गया लेकिन कईयों के खिलाफ कार्रवाई की तलवार लटका गया. जी हां, ऐसा ही एक मामला धनबाद में सामने आया है. धनबाद वन विभाग की फॉरेस्ट कॉलोनी में एक बंदर की निर्मम हत्या कर दी गई. हत्या के पहले उसके दोनों हाथ भी तोड़े गए. इस बात की जानकारी मिलने के बाद फॉरेस्ट ऑफिसर ने प्रभारी वनपाल को शो कॉज किया है और एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है. शहर के सत्यम नगर में किसी के घर में बंदर पकड़कर रखा गया था.
बिन पोस्टमार्टम के ही बंदर को दफनाया गया
वन विभाग को सूचना मिलने के बाद इसे कस्टडी में लेने का आदेश हुआ. कस्टडी में लेने के बाद बंदर को वन विभाग के केज में फॉरेस्ट कॉलोनी में रखा गया था. लेकिन किसी ने जाली के अंदर ही बंदर को मार दिया. मारने के पहले उसके दोनों हाथ भी तोड़ दिए गए थे. वन विभाग ने इसे दफना दिया है, जबकि वन विभाग के नियम के अनुसार, किसी भी जंगली जानवर की संदेहास्पद स्थिति में मौत होने पर उसका पोस्टमार्टम कराना जरूरी है. एक सवाल यह भी खड़ा होता है कि फॉरेस्ट कॉलोनी में, जहां सामान्य किसी भी व्यक्ति को जाने का परमिशन नहीं है, वहां बंदर को बंद जाली में किसने मारा,
मामले की हो रही जांच
इस मामले को पहले तो दबाने की कोशिश की गई, लेकिन जब मामला खुल गया तो अब जांच हो रही है. इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि आखिर किन कारणों से बिना पोस्टमार्टम के ही बंदर को दफना दिया गया और कैसे फॉरेस्ट कॉलोनी में किसी सामान्य व्यक्ति ने प्रवेश कर बंदर की जान ली.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+