बोकारो(BOKARO): बोकारो जिले के आईईएल थानाक्षेत्र के बारूद कारखाना गेट के पास बीती देर रात दो दुकानों में आग लग गई. इसके कारण दुकानों में रखे लाखों रुपए के सामान जलकर राख हो गए. आग की सूचना मिलते ही मौके पर फायरब्रिगेड की गाड़ी पहुंची, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं आग किस कारण से लगी, इसका पता नही चल पाया है.
कई और दुकान आ सकते थे चपेट में
बताया जाता है कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि यदि जल्द आग पर काबू नहीं पाया जाता तो अगल-बगल के कई दुकान इसकी चपेट में आ जाते. इस संबंध में दुकानदार मनोज कुमार केवट और राजेंद्र चौरसिया ने बताया कि वे अपने-अपने दुकान रात में बंद कर घर चले गए थे. लगभग 4 बजे अहले सुबह उन्हें सूचना मिली कि उनके दुकान में आग लग गई. आनन-फानन में दुकान पर पहुंचे तो देखा कि पूरे दुकान में आग लहलहा रही थी, जिससे दुकान में रखे सभी सामान जलकर खाक हो गया.
लाखों का सामान जलकर हुआ राख
राजेंद्र चौरसिया ने बताया कि उनका पान का गुमटी था, जिसमें वह सभी तरह के सामानों की बिक्री करते थे. वे रोजमर्रा के सभी तरह के सामान जैसे साबुन, टूथ पेस्ट, टूथ ब्रश, बिस्किट और अन्य जरूरत का सामान बेचा करते थे. उन्होंने बताया कि लगभग सवा लाख रुपए का सामान था, जो जलकर खाक हो गया.
इसी प्रकार मनोज कुमार केवट ने बताया कि उनका सब्जी का दुकान था, जहां 25 बोरा आलू, 20 बोरा प्याज सहित अदरक, लहसुन, मिर्च और हरी सब्जी रखा हुआ था, जो जलकर खाक हो गया. उन्होंने बताया कि रविवार को आईएल बाजार में बेचने के उद्देश्य सब्जी लाकर रखा था. आग लगने से उन्हें भारी नुकसान हुआ है.
बारूद कंपनी के सुरक्षा गार्ड ने फायर ब्रिगेड को दी सूचना
घटना के संबंध में बताया गया कि ओरिका बारूद कंपनी के सुरक्षा गार्ड अमित कुमार ने देखा कि सामने दुकान पर आग की लपटें तेजी से जल रही हैं. उन्होंने तुरंत कंपनी की पेट्रोलिंग पार्टी और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही सुरक्षा गार्ड और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. आग पूरी तरह से दोनों दुकानों को अपने चपेट में ले चुका था. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
रिपोर्ट: संजय कुमार, गोमिया(बोकारो)
4+