धनबाद(DHANBAD) : धनबाद के चिरकुंडा के पटियाला होटल में रविवार की देर शाम (लगभग 8.30 बजे) उत्पातियों ने खूब उत्पात मचाया. होटल में तोड़फोड़ की. कर्मियों और होटल संचालक के साथ मारपीट की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया. पुलिस के पहुंचने की सूचना पर हंगामा करने वाले भाग निकले. जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम होटल के काउंटर पर कुछ युवक पहुंचे. कथित रूप से वह नशे की हालत में थे और कमरे की मांग करने लगे. एक कमरा किसी के नाम से बुक था और कमरे की मांग कर रहे थे. अग्रिम के रूप में कुछ पैसे भी काउंटर पर रख दिए. उन्हें ड्रंकन स्टेज में देखकर होटल संचालक रूम नहीं देने की बात कही. इसी बात पर विवाद हुआ.
इसके बाद होटल संचालक मौके पर पहुंचे और युवकों को समझाने का प्रयास किया. इस बीच 30 से 40 की संख्या में युवक पहुंच गए और तोड़फोड़ शुरू कर दी. कर्मियों को भी पीटने लगे. कुल तीन लोग घायल हुए है. घायलों का प्राथमिक इलाज स्थानीय नर्सिंग होम में कराया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद चिरकुंडा और कुमारधुबी पुलिस पहुंची. अतिरिक्त बल भी मंगाए गए. इसके बाद तोड़फोड़ करने वाले भाग निकले. पुलिस का कहना है कि लिखित शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने भरोसा दिया है कि तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. यह भी सूचना है कि एक युवक को हिरासत में लेकर पुलिस उत्पातियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
धनबाद (निरसा ) से विनोद सिंह की रिपोर्ट
4+