Dhanbad: भीड़ को भनक नहीं लगी और बाइक की डिक्की तोड़ एक लाख रुपए उड़ा ले गए अपराधी, जानिए कैसे घटना को दिया अंजाम


धनबाद(DHANBAD): ना कोई खौफ न किसी का डर , सड़क के किनारे खड़ी बाइक के डिक्की से रुपए निकालने के तरीके और ढिठाई को देखकर आप भी दंग जाएंगे. ऐसी बात नहीं थी कि बाइक किसी सुनसान जगह पर खड़ी थी. बाइक जहां खड़ी थी, वह चहल-पहल वाला इलाका था. बावजूद शातिर डिक्की चोर ने लोगों की नजरे बचाते हुए डिक्की खोलकर एक लाख निकाल लिए. इसके लिए उसने डिक्की को तोड़ने की कोशिश नहीं की, बल्कि किसी औजार से बहुत आसानी से डिक्की को खोला और उसमें रखे रुपए के झोले को लेकर चलता बना.
यह घटना सोमवार को हुई है. घटनास्थल जोड़ापोखर थाना क्षेत्र बताया जाता है. जिस व्यक्ति की बाइक की डिक्की से रुपया निकाला गया है. उसने पुलिस को भी लिखित शिकायत की है. जानकारी के अनुसार रमजानपुर निवासी सेलकर्मी मोहम्मद इस्लाम अंसारी की बाइक से रुपए निकाले गए है. सेलकर्मी एसबीआई, डिगवाडीह शाखा से पैसा निकाल कर घर जा रहे थे. रास्ते में मस्जिद के पास मोटरसाइकिल लगाकर नमाज पढ़ने चले गए. नमाज पढ़ कर लौटे तो देखा की डिक्की टूटी हुई है और रखा हुआ एक लाख गायब है. उन्होंने इसकी लिखित शिकायत जोड़ा पोखर पुलिस में की है. डिक्की तोड़ने और रुपए निकालने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
सीसीटीवी का फुटेज The Newspost के हाथ भी लगा है. फुटेज देखने से ऐसा लगता है कि चोर शातिर था और लोगों को का ध्यान भटकाने के लिए उसने कई उपक्रम किये और फिर डिक्की से पैसा निकाल कर चलते बना. वैसे, भी धनबाद में डिक्की तोड़कर पैसा निकालने की घटनाओं में लगातार वृद्धि हुई है. इतना तो तय है कि डिक्की तोड़ने वाला अपराधी सेलकर्मी का रैकी किया होगा. वह बैंक से ही पीछे लगा होगा और जैसे ही मौका पाया डिक्की तोड़कर राशि निकाल ली. फुटेज में डिक्की तोड़ने वाले का चेहरा साफ दिख रहा है. अब देखना है कि पुलिस के कब्जे में वह कब तक आ पाता है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+