धनबाद(DHANBAD): धनबाद से मैथन जाकर तीन छात्र डूब मरे . गए तो छह थे ,लेकिन घटना के बाद तीन भागकर धनबाद लौट आये. बर्थडे के बहाने मौत धनबाद के लड़कों को मैथन खींचकर ले गई थी. तीन की लाश मिली और तीन सुरक्षित बच गए. सुरक्षित बचे छात्र घटना के बाद बिना किसी को कुछ कहे चुपचाप धनबाद लौट आए थे. इस वजह से घर वालों को भी सूचना मिलने में काफी विलंब हुआ. नतीजा हुआ कि खोजबीन का काम शुरू होने में देरी हुई. जिस जगह पर यह घटना हुई है, वह खतरनाक इलाका माना जाता है. जगह सुनसान है. झाड़ियां के बीच से जाना पड़ता है. घटना ट्विन टावर के पास हुई है. ट्विन टावर एक तरह से से जोखिम भरा स्थान है.
हादसा होने पर आवाज देने पर भी कोई नहीं सुन पता. पानी में डूबे बच्चों के साथ भी यही हुआ होगा. गोताखोरों के अनुसार जहां बच्चे डूबे थे, वहां गहरी खाई है और दोनों तरफ चट्टान है. वहां गोता लगाना काफी जोखिम भरा होता है. मछली पकड़ने के बड़े जाल और बड़े ट्यूब के साथ खोजबीन जब शुरू की गई तो शव निकाले जा सके. इस घटना ने तो धनबाद से लेकर मैथन तक कोहराम मचा कर रख दिया है. जिन परिवार के बच्चे काल कवलित हुए हैं, उनके घर में तो कोहराम मचा हुआ है. बताया जाता है कि पहले बच्चों की प्लानिंग कहीं दूसरी जगह जन्मदिन मनाने की थी, लेकिन उसके बाद उनका इरादा बदल गया और वह लोग सीधे मैथन पहुंच गए.
उसके बाद तो यह हादसा हो गया. घर वालों को जब इसका पता चला तो मैथन पहुंचे. धनबाद के लड़कों का दल बुधवार की दोपहर मैथन डैम पहुंचा था. सभी दोस्त डैम के नीचे हिस्सा तीन टावर के समीप नहाने के लिए उतर गए. इसी दौरान एक-एक कर तीन किशोर डूब गए. जबकि बचे तीन किशोर डर के मारे बिना कुछ बताएं वापस घर चले गए. जब युवक नहीं घर पहुंचे तो बाकी लड़कों से पूछताछ की गई. पहले तो तीनों युवक कुछ भी नहीं बता रहे थे, लेकिन बाद में एक युवक ने बताया कि वह लोग मैथन डैम गए थे. नहाने के दौरान तीन डूब गए है. तब जाकर धनबाद से लोग मैथन डैम पहुंचे. उसके बाद खोजबीन शुरू हुई.
धनबाद (निरसा ) से विनोद सिंह की रिपोर्ट
4+