देवघर(DEOGHAR):देवघर में कल होने वाली विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है.जिला अंतर्गत सभी तीन विधानसभा क्षेत्र देवघर,मधुपुर और सारठ विधानसभा क्षेत्र के लिए देवघर कॉलेज में मतगणना की व्यवस्था की गई है.देवघर और सारठ विधानसभा क्षेत्र के लिए 21 टेबल बनाये गए हैं, जबकि मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 18 टेबल बनाये गए हैं.मतगणना केंद्र में मीडिया सेंटर अलग से बनाया गया है लेकिन मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है.राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के बैठने के लिए भी अलग से सेंटर बनाया गया है.
थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी मतगणना
देवघर के उपायुक्त विशाल सागर अपने अधीनस्थ पदाधिकारी ने मतगणना केंद्र की तैयारी का जायजा लिया.मतगणना केंद्र और इसके आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में अर्धसैनिक बल की तैनाती की गई है.सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है.मतगणना समाप्त होने तक ट्रैफिक को भी दूसरी ओर डाइवर्ट किया गया है.मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी.
कल जीत हार का होगा फैसला
देवघर विधानसभा में 460 मतदान केंद्र था, जहां 22 राउंड मतगणना होगा.सारठ विधानसभा में 376 मतदान केंद्र था इसके लिए 18 राउंड की मतगणना होगी जबकी मधुपुर विधानसभा के 409 मतदान केंद्र की मतगणना 23 राउंड तक होगी.मतगणना स्थल के समीप सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि डटे हुए हैं.अब कौन प्रत्याशी जीत का सेहरा पहनता है वो कल ही पता चलेगा.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+