धनबाद(DHANBAD) | इस कड़ाके की ठंड में अपना प्यार पाने के लिए जद्दोजहद ,धनबाद शहर और धनबाद के गोमो में दो प्रेमिकाएं अपना-अपना प्यार पाने की "लड़ाई" लड़ रही है. जद्दोजहद कर रही है. प्रेमियों के चौखट पर बैठ गई है. कड़कड़ाती ठंड भी उनकी हिम्मत नहीं डिगा पा रही है. एक लड़की अपने पति के घर में रहने की मांग कर रही है तो दूसरी प्रेमी से शादी करने की मांग पर डटी हुई है. धनबाद के सरायढेला के बापू नगर में ससुराल की चौखट पर बैठी युवती का कहना है कि उसका विवाह मेडिकल के छात्र अशोक कुमार पासवान के साथ 2014 में हुआ था. मेडिकल क्लियर होने के बाद पति और ससुराल वाले उसे घर से निकालने की कोशिश में है.
ससुराल वाले दूसरी जगह करना चाहते है विवाह
ससुराल वाले पति की शादी कहीं और करना चाहते है. महिला ने इसकी शिकायत रविवार को धनबाद महिला थाना में की है. बताया है कि शादी से पहले अशोक ने उससे संबंध बनाया. बाद में शादी के एवज में दहेज की मांग की जाने लगी. पति पर दबाव बनाया तो पहले मंदिर में और बाद में दोनों की कोर्ट मैरिज हुई. शादी के बाद दोनों असम के सिल्चर में रहने लगे. पति वही मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे. पिछले एक साल से वह ससुराल में रह रही थी. अब उसके ससुर, पति की शादी बिहार की दूसरी लड़की से करना चाहते है. उस लड़की के घर वालों से मोटी रकम की मांग की गई है. पति कह रहे हैं कि अब उसके साथ नहीं रहेंगे, वह तलाक दे देंगे. लेकिन बिना तलाक दिए ही घर से बेदखल कर दिया गया है.
पति का घर नहीं छोड़ने का एलान
लड़की का कहना है कि वह किसी हालत में पति का घर नहीं छोड़ेगी. वहीं दूसरी घटना में तोपचांची में प्रेमिका अपने प्रेमी के घर की चौखट पर बैठी है. लड़की प्रेमी से शादी करने की मांग कर रही है. प्रेमिका के धरना पर बैठते ही प्रेमी के परिजनों ने घर के दरवाजे बंद कर दिए और उसे अपनाने से इनकार कर दिया. प्रेमिका गिरिडीह की रहने वाली है. धरना से पहले उसने तोपचांची थाने में अपने प्रेमी के खिलाफ लिखित शिकायत की थी. उसके बाद गांव पहुंची और धरना पर बैठ गई. लड़की के अनुसार रोहित महतो के साथ एक साल से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस दौरान शादी का झांसा देकर रोहित ने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. उसके बाद शादी से इनकार कर रहा है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+