धनबाद(DHANBAD):धनबाद पुलिस और जिला टास्क फोर्स की टीम ने धनबाद में अब तक अवैध कोयला लोड, जितने ट्रकों को पकड़ा है, उनसे राज्य कर विभाग जीएसटी वसूलेगा.इसकी प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. अवैध कोयला ले जा रहे एक ट्रक पर दो लाख फाइन किए जाने की खबर है. राज्य कर विभाग को अवैध कोयला लोड पकड़े गए ट्रकों की पूरी सूचना मिल गई है. इसके लिए थानों से रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है. अवैध कोयला लोड ट्रक पकड़े जाने पर विभाग को जीएसटी से काफी राजस्व मिलता है.
विभाग ट्रक मालिक और चालक से जीएसटी वसूलता है
आमतौर पर कोयले का मालिक सामने नहीं आता है.ऐसे में विभाग ट्रक मालिक और चालक से जीएसटी वसूलता है.यह कोयले के मूल्य के हिसाब से होता है. सूत्रों के अनुसार अवैध कोयला लोड, जो भी ट्रक पकड़े गए हैं ,उनसे उसी हिसाब से जी एस टी लिया जाएगा. जितने का कोयला उस पर मिलेगा. अभी पुलिस ने एक गाड़ी की रिपोर्ट दी है .उस पर टैक्स लगाया जा चुका है .जैसे जैसे रिपोर्ट आएगी, उस पर टैक्स लगाया जाएगा.
पकड़े गए ट्रकों को सभी विभागों से क्लीयरेंस मिलने के बाद ही छोड़ा जाएगा
अधिकृत सूत्रों के अनुसार कोयला ढोते पकड़े गए ट्रकों को सभी विभागों से क्लीयरेंस मिलने के बाद ही छोड़ा जाएगा. इसमें राज्य कर विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका होती है .थानों की ओर से जब्त गाड़ी तब तक नहीं छोड़ी जाएगी, जब तक राज्य कर विभाग इसका क्लीयरेंस नहीं देगा. इधर विभाग की नजर अवैध कोयला से जुड़े कई लोगो पर भी है. जिले में दर्जन से अधिक लोगों को चिन्हित किया गया है. इनके खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी चल रही है. हाल ही के दिनों में जिला टास्क फोर्स ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर लगभग 60 अवैध कोयला लोड ट्रकों को पकड़ा था. उसके बाद नए एसएसपी के यहां कार्यभार ग्रहण करने के बाद भी ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई और कई अवैध कोयला लोड ट्रक पकड़े गए.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+