धनबाद(DHANBAD) | अमन सिंह को धनबाद जेल में गोली मारने वाले जिस शूटर सुंदर महतो की पहचान हुई है, उसे न्यायालय ने 5 दिनों का रिमांड दिया है. जिला पुलिस ने न्यायालय से सुंदर महतो की रिमांड का अनुरोध किया था. रिमांड के दौरान पुलिस डिटेल जानकारी जुटाएगी. यह जानकारी जिला प्रशासन के प्रेस नोट में दी गई है. कहा गया है कि जिला पुलिस धनबाद द्वारा आरोपी सुंदर महतो की रिमांड के लिए न्यायालय को अनुरोध किया गया था, जिसके आलोक में न्यायालय ने कुल 5 दिनों का रिमांड दिया है.
रिमांड के दौरान पूछताछ के क्रम में डिटेल जांच के पश्चात स्थितियां और स्पष्ट हो पाएगी. राज्य सरकार के निर्देश पर आइजी सीआइडी असीम विक्रांत मिंज (आइपीएस) एवं आइजी प्रिजन उमाशंकर सिंह (आइएएस) के द्वारा संयुक्त रूप से मंडल कारा धनबाद का निरीक्षण कर जांच की गई. उपायुक्त धनबाद के द्वारा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, धनबाद को उपरोक्त घटना की न्यायिक जांच करने के लिए न्यायिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का अनुरोध किया गया है. घटनाक्रम की सूचना नेशनल ह्यूमन राइट्स कमिशन, दिल्ली को भेज दी गई है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+