Dhanbad,: धरना देकर भूमि बचाओ संघर्ष मोर्चा ने किया सवाल -क्यों खेला जा रहा जांच-जांच का खेल?

धनबाद(DHANBAD): जिले के विभिन्न अंचलो में भूमि संबंधी समस्याओं एवं भूमि अधिग्रहण मुआवजा घोटाला की जांच में विलम्ब होने को लेकर भूमि बचाओ संघर्ष मोर्चा, धनबाद जिला, के बैनर तले रैयतों ने शुक्रवार को जिला परिषद मैदान से जुलूस निकाला और रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया. मोर्चा के प्रमुख रमेश कुमार राही ने कहा कि रिंग रोड, आई एस एम, तिलाटांड, गोलकडीह भूमि अधिग्रहण तथा कंगालो, भेलाटांड, रिंग रोड़, तिलाटांड, धैया, भेलाटांड भूमि मुआवजा घोटाला फर्जी कागजात पर किया गया है भेलाटांड, बडा पिछडी, कोलाकुसमा, धनबाद, मनईटांड, निचितपुर, कंगालो, जयनगर, धोखरा, दुहाटांड, तिलाबनी, पंडुकी , आमाघाटा, शीतलपुर, भूली, बलियापुर, करमाटांड़, तिलकरायडीह की सरकारी, दलितों की बंदोबस्त व सीएनटी भूमि की "लूट" की शिकायत के बाद भी कारवाई नही करना, अंचल और राजस्व अधिकारियों की संलिप्तता के संदेह को जन्म देता है.रिंग रोड निर्माण के लिए धोखरा, मनईटांड, धनबाद, दुहाटांड मौजा, आवास निर्माण के लिए तिलाटांड मौजा, आईएसएम विस्तारीकरण योजना के लिए धैया मौजा, बीसीसीएल कोलियरी विस्तारीकरण के लिए गोलकडीह मौजा के भूमि अर्जन मुआवजा भुगतान में अनियमितता बरतने के मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो धनबाद में प्राथमिकी दर्ज है.
2015 से ही चल रही है जाँच
उपरोक्त कांडों की जांच वर्ष 2015 से हो रही है. लगभग 9 वर्ष बीतने के बाद भी जांच पूरा नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. जांच में विलंब होने का लाभ आरोपियों को मिल रहा है. कई प्रमुख आरोपी, रैयत, सरकारी गवाहों की मृत्यु हो चुकी है. कई अस्वस्थ है. आरोपी पूर्व जिला भू अर्जन पदाधिकारी लालमोहन नायक, बिचौलिया राजेंद्र प्रसाद, केदारनाथ वर्मा की मृत्यु हो गयी है.रिंग रोड मुआवजा घोटाला के रैयत महेश्वर मरांडी, जयदेव मांझी और उनके पुत्र की भी मृत्यु हो गयी है. रसिक मुर्मू व देवराज मुर्मू शारीरिक रूप से अस्वस्थ है. तिलाटांड आवास योजना के मुआवजा घोटाला के रैयत नाथू महतो, कंचन महतो श्यामलाल हांसदा, गणेश टुडू, सरकारी गवाह मदन कुमार की मृत्यु हो गयी है. रैयत डेगलाल महतो ,महादेव महतो अस्वस्थ है.
जांच पूरी हो गई है ,फिर भी एक्शन नहीं
रिंग रोड निर्माण में फर्जी दलील द्वारा मुआवजा हड़पने के मामले की जांच काफी पहले पूर्ण हो चुकी है.गोलकडीह कोलियरी विस्तारीकरण के मुआवजा घोटाला एवं आईटीआई आईएसएम विस्तारीकरण के मुआवजा घोटाले में सात वर्षों के बाद प्राथमिकी दर्ज हुई है. फिर जांच कब पूरी होगी ,कोई नहीं जनता. धरना में वीरेंद्र हांसदा नरेश महतो, प्रफुल्ल मंडल, जलेश्वर महतो, जगन्नाथ महतो, मिहिलाल रवानी, संजय हांसदा, कन्हैया पांडे, शिवपूजन गोप जगदीश साव, प्रभु हांसदा, दिनेश टुडू, शंकर तुरी, शनिचर बेसरा, आकाश महतो, वीरेंद्र मुर्मू अजीत हेम्ब्रम मदन राय, अमित दास, संजय रवानी मुनीलाल टुडू बलदेव टुडू अजीत हेम्ब्रम लखपति सिंह मनोहर महतो मनोज महतो उमेश महतो कैलाश महतो भीम दे अर्जुन कुंभकार हरि रवानी, राजेश महतो दिनेश महतो अमित वर्मा आदि मौजूद थे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+