धनबाद(DHANBAD): सरायढेला सहारा कार्यालय के बाहर संयुक्त ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के बैनर तले बुधवार को धरना दिया गया. सहारा कर्मी धनबाद के सभी रीजनल कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे है. सहारा कर्मी नागेंद्र कुमार कुशवाहा ने बताया कि संयुक्त ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के बैनर तले पूरे भारत में सहारा के खिलाफ रीजनल कार्यालय के बाहर धरना दिया जा रहा है. चेतावनी भी दी जा रही है कि 15 नवंबर से देश के सहारा जोनल कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना तथा आमरण अनशन किया जाएगा.
अगर मांगे नहीं मानी गई तो आंदोलन होगा और तेज
अगर हमारी मांगों को नहीं सुना गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा. पिछले 2 सालों से जमाकर्ता उपभोक्ता को सहारा उनके जमा की गई राशि वापस नहीं कर रहा है. इस वजह से देश में कई जगह उन्हें अपने परिवार के भरण-पोषण, शादी-विवाह, बीमारी-इलाज, के लिए पैसे की कमी हो रही है. जिसके कारण कई जमाकर्ता आत्महत्या भी कर चुके है. बावजूद भी सहारा इनके जमा राशि भुगतान नहीं कर रहा है. इसलिए आज पूरे देश में सहारा के खिलाफ रीजनल कार्यालय के बाहर सांकेतिक धरना के माध्यम से चेतावनी दी जा रही है. अगले 15 नवंबर से पूरे देश में जोनल कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना तथा आमरण अनशन होगा.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+