धनबाद(DHANBAD): 21 दिसंबर को धनबाद का तापमान घटकर सात डिग्री हो जाएगा. इसके साथ ही ठंड और बढ़ेगी. 23 दिसंबर से ठंड में थोड़ी राहत मिल सकती है. तापमान बढ़ सकता है. सुबह कुहासों के बीच शीतलहर ने सबको परेशान कर दिया है. निगम ने अलाव का कुछ जगहों पर इंतजाम किया है. इधर, जब तापमान 8 और 7 डिग्री पहुंचने को है तो धनबाद नगर निगम को आश्रय गृह की याद आई है. धनबाद नगर निगम ने इसके लिए बस स्टैंड के भीतर जमीन चिन्हित की है. एक करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से पुरुष एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग आश्रय गृह बनेगे. सूत्रों के अनुसार नगर निगम ने आश्रय गृह की डीपीआर तैयार कर ली है. एक आश्रयगृह बनाने में 85 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे.
नगर विकास विभाग से मंजूरी की हो रही प्रतीक्षा
नगर विकास विभाग से मंजूरी की प्रतीक्षा की जा रही है. मंजूरी मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा. आश्रय गृह में गरीबों को मुफ्त में रात गुजारने की सुविधा मिलेगी. जबकि सक्षम लोगों से ₹25 शुल्क लेकर आश्रयगृह में ठहरने की अनुमति दी जाएगी. धनबाद में पहले से ही तीन आश्रयगृह चल रहे है. एक आश्रयगृह स्टील गेट में है, दूसरा महिलाओं के लिए गोल्फ ग्राउंड में है. बच्चा जेल के पास भी 2 साल पहले आश्रयगृह बनाया गया था, लेकिन शहर से दूर होने की वजह से यहां कोई ठहरने नहीं आता है. स्टील गेट के आश्रय गृह की बात की जाए तो यहां निगम का कचरा डंपिंग यार्ड है. गाड़ियां आती है, कचरा अनलोड करती है, इस वजह से वहां कोई आश्रय लेना नहीं चाहता. बच्चा जेल के पास शहर से दूर होने के कारण कोई पहुंच नहीं पता है.
प्रचार- प्रसार नहीं होने से लोगो को नहीं है जानकारी
आश्रयगृह तो बना दिए गए हैं लेकिन उसका सही से प्रचार- प्रसार नहीं किया जाता. रखरखाव ,साफ -सफाई पर भी कोई विशेष ध्यान नहीं रहता. नतीजा होता है कि लोग सड़क के किनारे रात गुजारना पसंद करते है. लेकिन आश्रय गृह नहीं पहुंच पाते. फिर से आश्रयगृह बनाने का प्रस्ताव है. इधर ,धनबाद में ठंड सितम ढा रही है. शाम होते ही लोग घरों में कैद हो जा रहे है. मॉर्निंग वॉकर तो अभी सुबह घर से निकलने से परहेज कर रहे है. ठंड की हालत यह है कि दिन में कड़ी धूप के बावजूद ठंड महसूस हो रही है. लोग अधिक बीमार पड़ रहे है. 6 और 7 दिसंबर को लगातार बारिश के बाद ठंड बढ़नी जो शुरू हुई, वह लगातार जारी है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+