धनबाद (DHANBAD) : धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के सुसनीलेवा तालाब से रविवार को जेपी सिंह की लाश निकाली गई. जेपी सिंह मेमको मोड़ स्थित राज टावर में रहते थे. उनके बच्चे कोयला कारोबार से जुड़े हुए है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम से ही जेपी सिंह घर से कहीं निकले. फिर लौटकर नहीं आये. घर वालों ने खोजबीन की, पर नहीं मिले. फिर इसकी सूचना पुलिस को दी.
शनिवार को कुछ लोगों ने देखा कि तालाब के बाहर चप्पल पड़े हुए है. घर वाले खोजते हुए पहुंचे. उन लोगों ने चप्पल को देखकर पहचाना कि यह तो उन्हीं के चप्पल है. फिर अगल-बगल खोजने लगे. उन्हें यह भान नहीं हो रहा था कि वह तालाब में डूब मरे है. इसके बाद रविवार को भठिंडा फॉल से गोताखोरों की टीम बुलाई गई. गोताखोरों की टीम पहुंची और लाश को बाहर निकाला. जेपी सिंह तालाब के पास कैसे पहुंचे, कैसे वह तालाब में डूबे, इसका खुलासा होना अभी बाकी है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+