धनबाद(DHANBAD) | धनबाद रेलवे स्टेशन पर शनिवार को विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान 55,360 रुपये जुर्माने के रूप में वसूल किये गए . अधिकृत सूत्रों के अनुसार धनबाद स्टेशन पर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में विशेष टिकट जांच अभियान चला. इस अभियान में कुल 161 यात्रियों को पकड़ा गया. इन यात्रियों में बिना टिकट, अनियमित टिकट, बिना बुक किए गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्री शामिल थे. स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने वाले भी इसमें शामिल है.
जाँच में लगी थी भारी -भरकम फ़ौज
जांच अभियान के दौरान वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक/ टिकट चेकिंग, वाणिज्य निरीक्षक/ बकाया सहित सीटीआई, सीआईटी एवं बड़ी संख्या में टीटीई, आरपीएफ और जीआरपी के जवान मौजूद थे. मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान धनबाद स्टेशन परिसर के साथ- साथ स्टेशन में उपस्थित गाड़ियों में भी चेकिंग की गई. इस तरह की चेकिंग धनबाद मंडल द्वारा आगे भी लगातार बात कही गई है. इस अभियान का उद्देश्य टिकट काउंटर की बिक्री बढ़ाना, बिना टिकट के यात्रा करने वाले यात्रियों पर लगाम लगाना एवं यात्रियों को टिकट लेने के लिए प्रेरित करना है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+