धनबाद(DHANBAD):मीडिया में छपी खबरों के अनुसार प्रिंस खान गैंग का दखल पशु तस्करी के धंधे में भी चल रहा था. उसके लोग इस धंधे में शामिल थे और कमाई का एक बड़ा हिस्सा अन्य माध्यमों से उस तक पहुंचाते थे. प्रिंस खान गैंग के गुर्गे जीटी रोड पर गाड़ी पास करवाते थे. थानों को भी मैनेज करते थे.यह खुलासा प्रिंस खान गैंग के चार लोगों को हिरासत में लेने के बाद हुआ है .रांची की एटीएस ने वासेपुर से चार लोगों को उठाया है. इन चारों का कनेक्शन कुख्यात प्रिंस खान से सामने आया है.
एटीएस ने शुक्रवार की रात को वासेपुर मिल्लत कॉलोनी से चार लड़कों को हिरासत में लिया
प्रिंस खान के लिए रंगदारी का पैसा वसूलने के मामले में पिछले दिनों एटीएस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया था. इन्हीं लोगों से पूछताछ में पुलिस को चार लड़कों का पता चला था. सूचना सही होने के बाद एटीएस ने शुक्रवार की रात को वासेपुर मिल्लत कॉलोनी से चार लड़कों को हिरासत में लिया. फिलहाल इन्हें जीटी रोड के किसी थाने में रखकर पूछताछ की जा रही है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि पूछताछ के बाद एटीएस उन्हें अपने साथ रांची ले जा सकती है.
रांची एटीएस और धनबाद जिला पुलिस लगातार प्रिंस खान गैंग पर दवाब बढ़ा रही है
सूत्रों के अनुसार एटीएस को प्रिंस खान की रंगदारी के अलावा अन्य आर्थिक गतिविधियों के बारे में भी पता चला है. गोवंश तस्करी में भी प्रिंस खान गैंग की भूमिका थी. धनबाद के जीटी रोड से पशु तस्करी का धंधा खूब होता है. इसके लिए बकायदे गैंग काम करते हैं .बिहार, उत्तर प्रदेश से पशुओं को लाकर जीटी रोड होते हुए बंगाल पहुंचाया जाता है. रांची एटीएस और धनबाद जिला पुलिस लगातार प्रिंस खान गैंग पर दवाब बढ़ा रही है.
रंगदारी के लिए धमकाने का सिलसिला अभी बंद नहीं हुआ है
शनिवार को धनबाद जेल में छापेमारी भी की गई थी.धनबाद जिले में सुरक्षा के लिए पुलिस भी अपने स्तर से ठोस व्यवस्था की है."फंड मैनेजर"वीर सिंह के बताए बैंक अकाउंट की जांच भी तेज है.टाइगर जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है. पहले 35 टाइगर जवानों को लगाया गया था. 25 को और जोड़ा गया है. एसएसपी संजीव कुमार ने अभी हाल ही में 25 जवानों को जोड़ने की घोषणा की और इसके साथ उन्होंने जवानों के मूवमेंट की भी जानकारी दी.इधर,विधायक राज सिन्हा ने कहा है कि रंगदारी के लिए धमकाने का सिलसिला अभी बंद नहीं हुआ है.
रिपोर्ट,:धनबाद ब्यूरो
4+