धनबाद(DHANBAD): 5 जनवरी को दुमका -रांची इंटरसिटी नहीं चलेगी. उस दिन यह ट्रेन रद्द रहेगी. झाझा -सीतारामपुर क्षेत्र में फुट ओवर ब्रिज को हटाने और सीमित ऊंचाई वाले सबवे और फुट ओवर ब्रिज को शुरू करने के लिए 5 जनवरी को पावर और ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा. यह स्टेशन आसनसोल रेल मंडल में पड़ते है. वैसे तो जसीडीह- झाझा होकर चलने वाली कई ट्रेन 5 जनवरी को धनबाद होकर चलेगी. 5 जनवरी को धनबाद होकर चलने वाली दुमका -रांची इंटरसिटी रद्द रहेगी.
धनबाद -पटना -धनबाद इंटरसिटी बदले रूट पर चलेगी
इस दिन सुबह में पटना जाने वाली और पटना से धनबाद आने वाली धनबाद -पटना -धनबाद इंटरसिटी दोनों तरफ से जसीडीह- झाझा की बजाय गया -जहानाबाद यानी गंगा दामोदर की रूट पर चलेगी. 3 जनवरी को वास्को द गामा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 17321 वास्को द गामा-जसीडीह साप्ताहिक एक्सप्रेस चित्तरंजन तक ही चलेगी.
नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस का भी बदलेगा रूट
4 जनवरी को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12304 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस को पंडित दीन दयाल उपाध्याय-धनबाद-सीतारामपुर के रास्ते चलाई जाएगी. इसी तरह, नंगलडैम से 4 जनवरी को चलने वाली ट्रेन संख्या 12326 नंगल डैम-कोलकाता गुरुमुखी सुपरफास्ट एक्सप्रेस धनबाद होकर चलेगी. 5 जनवरी को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 17006 रक्सौल-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस एक घंटे 20 मिनट की देरी से रवाना होगी. यात्रियों से सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन परिवर्तनों को ध्यान में रखें. यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या रेलवे पूछताछ सेवा के माध्यम से अपनी ट्रेन की जानकारी अवश्य ले लें.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+