धनबाद(DHANBAD): पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तो धनबाद में कह कर चले गए कि धनबाद से दिल्ली के लिए फिलहाल सीधी ट्रेन की कोई जरूरत नहीं है. उनका यह कथन धनबाद रेल मंडल के अधिकारियों के लिए गले की फांस बन गई है. खामियाजा स्थानीय रेल अधिकारियों को भुगतना पड़ा है. धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने इसे गंभीरता से लिया है. धनबाद मंडल के बड़े अधिकारियों से बातचीत कर अपनी नाराजगी व्यक्त की है. सांसद का कहना है कि धनबाद से दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन के लिए धनबाद रेल मंडल से प्रस्ताव गया है. इसके बाद नई ट्रेन की जरूरत कैसे नहीं है? धनबाद रेल मंडल के अधिकारियों से सांसद का सवाल था कि महाप्रबंधक को सही फीडबैक क्यों नहीं दिया गया.
नाराज हुए धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह
अब तक की गई कार्रवाइयों की जानकारी क्यों नहीं दी गई. सांसद ने कहा कि यह एक गंभीर बात है. रेलवे की होने वाली बैठक में इस मुद्दे को उठाएंगे, रेल मंत्री से भी बात करेंगे. उन्होंने कहा कि धनबाद से नई दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन की जरूरत है और इसके लिए वह पहल कर रहे है. उनकी कोशिश है कि धनबाद को नई दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन मिले. उन्होंने कहा कि सुरेश प्रभु जब रेल मंत्री थे ,तो बैठक में धनबाद से सीधी ट्रेन पर सहमति बनी थी. फिर महाप्रबंधक क्यों कह रहे हैं कि धनबाद से सीधी ट्रेन की जरूरत नहीं है. बता दें कि धनबाद रेल मंडल राजस्व देने में देश में सबसे ऊपर है. लेकिन धनबाद से सुविधा रेलवे देने में आनाकानी करता है.
स्वर्णरेखा एक्सप्रेस के परिचालन में छेड़छाड़ की थी योजना
धनबाद से टाटा चलने वाली स्वर्णरेखा एक्सप्रेस के भी परिचालन में छेड़छाड़ की योजना बनी थी. यह योजना विरोध के कारण सफल नहीं हुई. महाप्रबंधक गुरुवार को धनबाद में थे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि धनबाद लोडिंग डिवीजन है, इसलिए यहां से सीधी ट्रेन शुरू करने के बजाय अगल-बगल के स्टेशनों से ट्रेन दी गई है. धनबाद से फिलहाल सीधी ट्रेन की कोई जरूरत नहीं है. महाप्रबंधक के इसी कथन पर सांसद ने नाराजगी व्यक्त की है और धनबाद रेल मंडल के अधिकारियों से पूछा है कि आप लोगों ने सही फीडबैक क्यों नहीं दिया. जो भी हो, ट्रेन मिले अथवा नहीं मिले, लेकिन फिलहाल यह मुद्दा अभी गर्म है. लोगों की जुबान पर है.सीधी ट्रेन की डिमांड बहुत पुरानी है. देखना है नए ढंग से शुरू हुए इस विवाद का पटाक्षेप कहां जाकर और कब होता है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+