Chhath puja: महंगाई पर आस्था भारी! महापर्व को लेकर बाजारों में बढ़ी रौनक, सामग्री खरीदने वालों की बढ़ी भीड़

महापर्व छठ में फल का भी विशेष महत्व है.बाबानगरी के बाजारों में फलों की कीमत इस प्रकार है.केला 350 से 700 प्रति खानी, नारियल-60 से 70 रुपये जोड़ा, गागर नींबू-30 से 50 रुपये पीस, आदी और हल्दी-200 रुपये किलो, नारंगी-80 से 90 रुपये किलो, सेव-100 से 120 रुपये किलो तक वही अगर ईख की बात करें, तो 15 से 25 रुपये प्रति पीस तक बाजार में उपलब्ध है.

Chhath puja: महंगाई पर आस्था भारी! महापर्व को लेकर बाजारों में बढ़ी रौनक, सामग्री खरीदने वालों की बढ़ी भीड़