धनबाद(DHANBAD) : धनबाद के गोमो के लोको बाजार में पिंटू बर्णवाल के घर तबाही के सामान रखे गए थे, लेकिन इसकी जानकारी न तो पुलिस को थी और ना ही अगल-बगल के लोगों को कोई अंदेशा था. मामले का भंडाफोड़ सोमवार को तब हुआ, जब पुलिस छापामारी करने पहुंची. छापामारी में पुलिस को 264 पीस विस्फोटक मिले है. यह सब एक बक्शे में रखा गया था. इस बरामदगी के बाद पुलिस वाले भी आश्चर्यचकित थे. उन्हें बम निरोधक दस्ता को बुलाना पड़ा और बम निरोधक दस्ता ने इसे जब्त कर अपने साथ ले गया है. रांची से झारखंड जगुआर का बम निरोधक दस्ता मौत के सामानों को अपने साथ ले गया है. रविवार को तोपचांची बाजार में पिंटू बर्णवाल मोटरसाइकिल से विस्फोटक ले जा रहा था कि विस्फोट हो गया. विस्फोट में मोटरसाइकिल चालक सहित 6 लोग घायल हो गए थे. इसमें पांच सब्जी बेचने वाली महिलाएं थी. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें
देवघर : चितरा कोलियरी में धड़ल्ले से हो रही कोयले की चोरी, सरकार को लाखों-लाख के राजस्व की हानि
खदान के संचालकों को विस्फोट सप्लाई करने की आशंका
जानकारी के अनुसार पिंटू की बाइक में सीट के नीचे चेंबर बना हुआ था और इसी चेंबर में रखकर वह जिलेटिन और डेटोनेटर एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाता था. कभी-कभी तो वह कमर में छिपाकर भी विस्फोटक ले जाता था. तोपचांची में जो विस्फोट हुआ ,वह सामग्री गोविंदपुर से लेकर घर जा रहा था कि बीच में ही हादसा हो गया. जानकार बताते हैं कि पावर जिलेटिन अगर डेटोनेटर के साथ सट जाए और किसी के संपर्क में आ जाए तो भी ब्लास्ट हो सकता है. पिंटू बर्णवाल के घर से बरामद विस्फोटक गोमिया और बर्दवान से लाए गए थे. अब जाकर तोपचाची पुलिस पिंटू की गतिविधियों की जांच कर रही है. उसके मोबाइल का लोकेशन खंगाला जा रहा है. कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस कुछ और सुराग ढूंढने की कोशिश कर रही है. हो सकता है कि इस गैंग में कुछ और लोग शामिल हो और पत्थर खदान अथवा कोयला खदान के संचालकों को सप्लाई करना इनका पेशा हो. घायल पिंटू रिम्स रांची में भर्ती है, अब पुलिस उससे भी पूछताछ करेगी. 264 पावर जिलेटिन और डेटोनाटोर एक साथ विस्फोट करते तो क्या स्थिति होती, यह सोच-सोच कर ही रोंगटे खड़े हो जा रहे है.
रिपोर्ट : शांभवी सिंह, धनबाद
4+