DHANBAD: निरंकुश बालू माफियाओं पर पुलिस की दबिश, आठ हाईवा और दो जेसीबी जब्त

धनबाद(DHANBAD): धनबाद में बालू माफिया के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई है. यह कार्रवाई टुंडी और पूर्वी टुंडी में की गई है. छापेमारी में बालू लगे 8 हाईवा और दो जेसीबी को जब्त किया गया है. साथ ही 14 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.
बालू माफियाओं में मचा हड़कंप
पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से बालू के अवैध कारोबारी में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने यह कार्रवाई बिल्कुल गोपनीय ढंग से की. विशेष टीम ने जब छापा मारा तो लोकल पुलिस को इसकी भनक तक नहीं मिली. मनियाडीह थाना क्षेत्र से एक हाईवे और दो जेसीबी जब्त किए गए. साथ ही तीन लोगों को हिरासत में लिया गया. फिर गोविंदपुर साहिबगंज सड़क पर हलकट्टा गांव से सात हाईवे जब्त किए गए. साथ ही 11 चालक और उपचालक को हिरासत में लिया गया.
ग्रामीण एसपी ने सादे लिवास में बाइक से छापेमारी के लिए टीम के साथ दबिश दी
धनबाद में बराकर, दामोदर और जमुनिया नदी की घाटों से बेधड़क अवैध बालू का कारोबार चल रहा था. एस एसपी के निर्देश पर विशेष टीम ने रात एक बजे के बाद मनियाडीह क्षेत्र के सर्रा में छापेमारी कर अवैध बालू लदे हाईवे और दो जेसीबी जब्त किया. पूर्वी टुंडी में गुप्त सूचना पर ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई की. जानकारी के अनुसार ग्रामीण एसपी ने सादे लिवास में बाइक से छापेमारी के लिए टीम के साथ दबिश दी. गोविंदपुर साहिबगंज सड़क पर हलकट्टा गांव के पास अवैध बालू लेकर जा रहे हाईवा को पकड़ा.
बराकर और जमुनिया नदी पर बालू माफिया का कब्जा
धनबाद की बराकर और जमुनिया नदी पर बालू माफिया का कब्जा है. इससे सरकार को करोड़ों का राजस्व का नुकसान हो रहा है. बालू माफिया इतने ताकतवर हो गए थे कि चुनाव के इस माहौल में, जब सुरक्षा की ठोस व्यवस्था है फिर भी निर्वाध बालू का धंधा कर रहे थे. धनबाद में 2015 से 2018 के लिए जब बालू घाटों की नीलामी हुई थी, तो बराकर नदी के घाट के लिए ऊंची बोली लगी थी. करोड़ों का राजस्व मिला था. पिछले कई वर्षों से स्थिति यह है कि इन बालू घाटों से अवैध तरीके से बालू का उठाव हो रहा है. माफिया मालामाल हो रहे हैं. लेकिन अब पुलिस का इस ओर ध्यान गया है. शनिवार की देर रात गए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर बालू के अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप मचा दिया है. देखना है इस तरह की छापेमारी आगे भी जारी रहती है या बालू माफिया फिर से सक्रिय हो जाते हैं.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+