रांची(RANCHI): लोकसभा आम चुनाव को लेकर सूबे में पुलिस अलर्ट होने का दावा कर रही है. कई जगहों पर चेक नाका बनाया गया है. जगह जगह चेकिंग पुलिस कर रही है. जिससे किसी भी कीमत पर शरारती तत्व और अपराधियों की गतिविधि पर रोक लगाया जा सके. इन तमाम दावे के बावजूद अपराधियों खुलेआम घूम रहे है. रातू थाना क्षेत्र में एक जमीन कारोबारी से चार लाख नगद और सोने की चेन लूट कर फरार हो गए. वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँच कर जांच में जुटी है. आस पास लगे CCTV फुटेज को खंगालने में लगी है.
बता दे कि रातू थाना क्षेत्र के मखमंद्रो बाजार के पास जमीन कारोबारी संतोष दुबे को अपराधियों ने निशाना बनाया है. संतोष एक पार्टी को जमीन दिखा कर लौट रहे थे.तभी बाइक सवार अपराधी आ धमके और पैसे से भरे बैग और उनके गले का चेन हथियार के बल पर लूट लिया. वह जब तक कुछ समझ पाते तब तक अपराधी वहाँ से भाग निकले. बाद में हल्ला करने पर आस पास के लोगों की भी भी जुट गई. वारदात की सूचना मिलने के बाद रातू पुलिस मौके पर पहुँच कर जांच पड़ताल में जुटी है. कारोबारी बारी संतोष से पैसे से संबंधित जानकारी भी ली जा रही है. वह नगद पैसे लेकर क्यों घूम रहे थे. इसका जवाब तलाशने में पुलिस लगी है. साथ ही आस के लोगों से पूरे मामले की जानकारी जुटाने में लगी है. तमाम चेक नाका को ब्लॉक कर चेकिंग शुरू कर दी गई है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ़्तारी को लेकर विशेष जांच की जा रही है.
4+