धनबाद(DHANBAD): धनबाद पुलिस बहुत जल्द ही इंदौर जाएगी. वासेपुर के प्रिंस खान के कथित 4 लोगों की गिरफ्तारी से धनबाद पुलिस यह जानने की कोशिश करेगी कि प्रिंस खान का ठिकाना क्या है ,और वह चारों आरोपी क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के सामने क्या क्या खुलासे किए हैं. यह भी जानने की कोशिश होगी कि वासेपुर के कुख्यात प्रिंस खान से चारों का संपर्क कैसे हुआ. बता दे कि इंदौर क्राइम ब्रांच ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने स्वीकार किया है कि वह लोग वासेपुर के प्रिंस खान के लिए काम करते है. इधर इंदौर क्राइम ब्रांच ने उनकी निशानदेही पर हथियारों का जखीरा बरामद किया है. एक कार से 40 पिस्टल 30 मैगजीन और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया है. सूचना है कि कार पर सवार यूपी के चार अपराधी फरार हो गए. इधर, बैंक मोड़ पुलिस इंदौर क्राइम ब्रांच के संपर्क में है. पुलिस पता लगा रही है कि चारों से प्रिंस खान कहां मिला था या उनकी बातचीत कैसे हुई थी.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+