धनबाद(DHANBAD): धनबाद जेल में बंद झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह जेल में अपने अधिवक्ता से राय मशविरा अब कर सकेंगे. कोर्ट ने उन्हें इसकी इजाजत दे दी है. संजीव सिंह कांग्रेस नेता सह डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत 4 लोगों की हत्या के आरोप में जेल में बंद है. एमपी एमएलए के विशेष न्यायाधीश अखिलेश कुमार की अदालत ने मंगलवार को संजीव सिंह के आवेदन को स्वीकार करते हुए जेल अधीक्षक को इस संबंध में निर्देश दिया. संजीव सिंह ने कोर्ट में आवेदन देकर अपने अधिवक्ता से जेल में बातचीत करने की अनुमति मांगी थी. आवेदन में कहा गया था कि उनके खिलाफ लंबित मुकदमा अंतिम दौर में पहुंच गया है. और उन्हें अपने बचाव में गवाही देनी है. ऐसी स्थिति में बिना अपने अधिवक्ता से विचार विमर्श किए किसी गवाह को पेश करने में सक्षम नहीं है. न्यायिक हिरासत में रहते हुए अपने अधिवक्ता से राय विचार करना उनका संवैधानिक अधिकार है. कोर्ट ने आवेदन को स्वीकार करते हुए जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि जब संजीव सिंह के अधिवक्ता उनसे मिलने जाएं तो बातचीत करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाए. आपको बता दें कि नीरज सिंह की सराय ढेला में की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनके साथ के और 3 लोगों को जान गंवानी पड़ी थी. झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह और नीरज सिंह चचेरे भाई हैं.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+