Dhanbad ! सड़क पर पुलिस की जांच, गली- मोहल्ले में सिटी हॉक्स की टीम, फिर भी अपराधियों की यह हिम्मत !


धनबाद (DHANBAD) : सड़क पर पुलिस की जांच गली- मोहल्ले में सिटी हॉक्स की टीम, फिर भी अपराधियों की यह हिम्मत. यह लोगो को परेशान कर रहा है. धनबाद शहर के धैया स्थित धीरेंद्र पुरम कॉलोनी में सोमवार की देर शाम, जो घटना घटी है, वह आश्चर्य कर देने वाली है. जानकारी के अनुसार धैया के धीरेंद्र पुरम गली नंबर 2 में शिव मंदिर के सामने घर में घुसकर सरेशाम लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है. इस क्रम में घर मालिक के साथ मारपीट भी की गई है.
गिरोह में चार पुरुष सदस्य और एक महिला भी थी, दहशत का माहौल
आश्चर्यजनक बात है कि लुटेरों के गिरोह में एक महिला भी शामिल थी. महिला के साथ चार पुरुष अपराधी भी थे. सभी ने मिलकर लूटपाट की. सभी अपराधी मुंह पर मफलर बंधे हुए थे और रिवाल्वर के बल पर घर मलिक को कब्जे में ले लिया. रिवाल्वर की बट से घर मलिक को मारा भी. उसके बाद अपराधी घर में रखे नगदी और जेवरात लूट कर चले गए. घटना के तुरंत बाद घर मालिक दहशत में आ गए. उन्होंने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को नहीं दे पाए. लेकिन बाद में जब मोहल्ले वाले जुटे तो पुलिस की सूचना दी गई. इसके पहले अपराधी घर में बाहर से ताला बंद कर चले गए थे. इस वजह से भी घर वालों की आवाज मोहल्ले वालों तक नहीं पहुंच रही थी. लुटेरे घर में रखें नगदी और कुछ गहने ले गए है. जब पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो देर रात पुलिस पहुंची और छानबीन शुरू की.
घर वालों के साथ लुटेरों ने पहले दबंगता दिखाई फिर लूटपाट की
पड़ोसियों की माने तो घर वालों के साथ लुटेरों ने काफी दबंगता दिखाई. घर में उस समय पति-पत्नी थे. दोनों चाय पी रहे थे. उनके हाथ से चाय का कप छीन कर लुटेरे फेंक दिए. हथियार के बट से कारोबारी के सर और चेहरे पर हमला किया. उनकी पत्नी से सभी गहने खुलवा लिए. जाते-जाते दोनों पति-पत्नी को अंदर बंद कर घर के बाहर से ताला लगा दिया. दंपति ने शोर मचाया तो बगल के अपार्टमेंट से लोग पहुंचे और उनके घर का ताला तोडा. जानकारी पाकर पड़ोसी भी वहां जुट गए और पुलिस को सूचना दी गई. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. यह घटना व्यवसायी ललन प्रसाद के घर घटी है.पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+