धनबाद(DHANBAD): जिले में रेलवे स्टेशन के साउथ साइड इलाके की न्यू स्टेशन कॉलोनी की सड़क. इस सड़क से सटी रेल लाइन भी है. 5 साल पहले तक रेल लाइन के बीच ही बाजार लगता था. ट्रेन जब आती थी तो ट्रेन की सीटी से बाजार हटा लिया जाता था और ट्रेन के गुजर जाने के बाद फिर बाजार सज जाते थे. लेकिन अभी बगल में सड़क बन जाने के कारण यह बाजार उधर शिफ्ट हो गया है. रेल लाइन अभी भी है और मालगाड़ियां गुजरती है.
300 दुकानदारों को 10 दिनों के भीतर जगह खाली करने का नोटिस
इधर, 40-50 सालों से धनबाद रेलवे स्टेशन के साउथ इलाके में न्यू स्टेशन कॉलोनी के बीचोबीच गुजरी सड़क के अगल-बगल के दुकानदारों को अब जगह खाली करना पड़ सकता है. रेलवे ने कम से कम 300 दुकानदारों को 10 दिनों के भीतर जगह खाली करने का नोटिस दिया है. इस नोटिस से दुकानदारों में खलबली है. डीआरएम की नाराजगी के बाद इंजीनियरिंग विभाग ने दुकानदारों को नोटिस थमाया है. अगर आप कभी भी न्यू स्टेशन कॉलोनी की सड़क से गुजरे होंगे तो याद करिए, कोई भी ऐसा सामान नहीं है, जो यहां की फुटपाथ दुकानों में नहीं मिलते.
डीआरएम के आदेश पर सक्रिय हुआ है विभाग
सूत्रों के अनुसार अभी हाल फिलहाल में वहां कुछ पक्का निर्माण कराया जा रहा था. जिसकी सूचना पर डीआरएम काफी नाराज हुए थे. इंजीनियरिंग विभाग को जगह खाली कराने का आदेश दिया था. इन्हीं दुकानों के बगल में धनबाद का बहुचर्चित छाईगदा भी है, जहां झुग्गी झोपड़ी बनाकर लोग रहते हैं और इसे अपराधियों का अड्डा भी माना जाता है. रेलवे ने ऐसे कई बार खाली भी कराया लेकिन लोग फिर आकर रहने लगते है. बता दें कि यूपी की जिस महिला का पर्स ट्रेन से उचक्का लेकर भगा था, वह पर्स भी यही से बरामद हुआ था.
4+