चतरा(CHATRA): दो दिवसीय दौरे पर चतरा पहुंचे प्रदेश के पूर्व मंत्री सह चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी ने महागठबंधन पर तीखा हमला बोला है. झाखंड में चल रही ईडी की कार्रवाई पर पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने महागठबंधन में शामिल दलों झामुमों, कांग्रेस व आरजेडी समेत पार्टी नेताओं को आड़े हांथो लेते हुए कहा है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी सही दिशा में कार्य कर रही है. वह अपने कामों से चोरों की चोरी पकड़ रही है. कहा कि अगर कार्रवाई के दौरान चोरी पकड़ी नहीं जाती तो गलत माना जाता.
उन्होंने कांग्रेस पर हमलावर अंदाज में कहा कि खुद की गठित राष्ट्रीय जांच एजेंसी की कार्रवाई से इनके नेता क्यूं घबरा रहे हैं. ईडी का गठन तो भाजपा ने नहीं किया है. कांग्रेस ने ही अपने शासन काल में ईडी का गठन किया था. ताकि देश से भ्रष्टाचार को मिटाया जा सके. लेकिन वे लोग ईडी के गठन के बाद उसका उद्देश्य ही भूल गए. हां आज भाजपा राष्ट्रीय एजेंसियों को अपने काम करने की आजादी दे रखी है. जो महागठबंधन को नागवार गुजर रहा है.
पूर्व मंत्री ने इनकम टैक्स की गाड़ी में भाजपा का कार पास व महागठबंधन के आईटी की गाड़ियों में भाजपा द्वारा तेल भरे जाने के आरोपों पर भी बयान दिया है. कहा कि कोई भी किसी को भी भाड़े पर अपनी गाड़ी दे सकता है. गाड़ी मालिक भाजपा का न तो है नेता और ना ही कार्यकर्ता. उसकी गाड़ी कभी भाजपा के कार्यक्रम में गई होगी. गाड़ी मालिक स्टीकर हटाना भूल गया होगा.
रिपोर्ट: संतोष कुमार, चतरा
4+