धनबाद(DHANBAD): सरसों तेल लगे ट्रक ने निरसा थाना क्षेत्र के बिरला ढाल में साइकिल सवार सब्जी विक्रेता को धक्का मार दिया. जिसके कारण कमर से नीचे उसका दोनों पर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और तो और उक्त बैराये ट्रक ने एक बाइक सवार को धक्का मारा. बाइक को लगभग 1 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया. यह तो गनीमत रही थी बाइक सवार बाइक से गिर गया था इस कारण उसे हल्की फुल्की छोटे आई है. हरियाजाम कॉलोनी के समीप स्थानीय लोगों ने ट्रक को पकड़ा था और चालक को पकड़ कर निरसा थाना के हवाले कर दिया. घायल सब्जी विक्रेता को पांड्रा निवासी विजय सिंह को पांड्रा पश्चिम पंचायत के पूर्व मुखिया रोबिन धीवर और कांग्रेस पार्टी के नेता संतोष राय इलाज के लिए एसएनएमसीएच ले जा रहे थे परंतु रास्ते में हीं उसकी मौत हो गई. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने निरसा-जामताड़ा रोड को जाम कर दिया.
यह है घटना
जानकारी के अनुसार, कानपुर से सरसों तेल लोड कर निरसा बिरलाधाम आ रहे ट्रक संख्या यूपी 77 एन 9190 ने साइकिल से सब्जी लेकर बेचने जा रहे पांड्रा निवासी विजय सिंह को धक्का मार दिया. विजय सिंह साइकिल से गिर गए तथा उसके कमर से नीचे दोनों पैरों को ट्रक ने बुरी तरह से रौंद दिया. स्थानीय लोग हो हल्ला करते हुए ट्रक के पीछे दौड़े. ट्रक चालक ट्रक को भगाते हुए पुसोई नदी के समीप एक मोटरसाइकिल को धक्का मारा. उसके बाद सिंद्री कॉलोनी मोड़ के आगे चल रहे मोटरसाइकिल संख्या जेएच 10 बीपी 4975 को धक्का मार दिया तथा उसे घसीटते हुए लगभग आधा किलोमीटर दूर तक ले गई. यह तो गनीमत रही कि मोटरसाइकिल सवार गलियां कल निवासी निलेंदू मुखर्जी बाइक से सड़क के किनारे गिर गए जिसके कारण उनके पैर में चोट आई है परंतु वह सही सलामत हैं. वहीं उनकी बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. आक्रोशित ग्रामीणों ने निरसा जामताड़ा पथ को जाम कर दिया है जिसके कारण एमपीएल कि कोयला एवं छाई ट्रांसपोर्टिंग पूरी तरह बंद है.
दिन में भारी वाहनों का प्रवेश है प्रतिबंधित
बिरला ढाल के ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 15 वर्ष पूर्व निरसा जामताड़ा रोड में सड़क दुर्घटना में एक बच्चे की मौत के बाद स्थानीय ग्रामीणों एवं प्रशासन के बीच समझौता हुआ था कि घनी आबादी को देखते हुए सुबह 6:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश बिरला ढाल में नहीं होगा. परंतु इसका अनुपालन नहीं होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही है. इस दिशा में प्रशासन को ठोस कार्रवाई करनी चाहिए. यदि बड़े वाहन उनका प्रवेश नहीं होता तो आज एक व्यक्ति को अकाल मौत के गाल में नहीं समाना पड़ता. पुलिस प्रशासन के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों को भी इस दिशा में पहल करनी चाहिए. सभी सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लग सकता है.
रिपोर्ट: विनोद सिंह, निरसा(धनबाद)
4+