धनबाद(DHANBAD): लंबे विवाद के बाद धनबाद जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति का गठन कर दिया गया है. लखी सोरेन जिला अध्यक्ष बनाए गए हैं, जबकि चार उपाध्यक्ष बने हैं. मन्नू आलम को सचिव की कुर्सी सौंपी गई है. दो संगठन सचिव बनाए गए हैं. कोषाध्यक्ष के अलावे चार संयुक्त सचिव नियुक्त किए गए हैं. इसके अलावे सोशल मीडिया सदस्य की भी नियुक्ति हुई है. सोमवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सचिव विनोद कुमार पांडे के हस्ताक्षर से जारी पत्र के अनुसार संयोजक मंडली को भंग कर दिया गया है. लखी सोरेन को अध्यक्ष बनाया गया है जबकि कालीचरण महतो, लखन प्रमाणिक, मुकेश सिंह, अजय रवानी को उपाध्यक्ष बनाया गया है. मन्नू आलम सचिव बने हैं. संगठन सचिव की कुर्सी मदन महतो और बोदी लाल हांसदा को मिला है.
भंग कर दी गई संयोजक मंडली
किशोर मुर्मू कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं. संयुक्त सचिव के पद पर मनोज महतो, फूलचंद किस्कू, तपन तिवारी और एजाज अहमद मल्लिक की नियुक्ति हुई है. इसके अलावा आशीष कुमार पासवान को सोशल मीडिया सदस्य बनाया गया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के धनबाद जिला समिति को लेकर लंबे समय तक खींचतान चली. लगभग 2 सालों तक यहां समानांतर जिला कमेटी ने काम किया. इस कमेटी के अध्यक्ष थे रमेश टुडू जबकि सचिव पवन महतो थे. लेकिन दोनों ने समानांतर कमेटी का गठन किया था. इसको लेकर काफी विवाद हुआ. केंद्रीय समिति ने इन कमेटियों को भंग कर संयोजक मंडली का गठन कर दिया था और संयोजक मंडली ही अभी काम देख रही थी. इसी मंडली की अनुशंसा पर नई जिला समिति का गठन हुआ है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+