दुमका(Dumka): दुमका जिला के शिकारीपाड़ा में वन विभाग तथा शिकारीपाड़ा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के चित्रागडिया गांव के पास दो चाइना ट्राली को जब्त किया है. ट्राली में अवैध तरीके से शीशम की लकड़ी लोड कर पश्चिम बंगाल की ओर ले जाया जा रहा था. लकड़ी सहित जब्त ट्राली को वन विभाग कार्यालय शिकारीपाड़ा में लाकर रखा गया है. वहीं मौके से लकड़ी माफिया एवं ट्राली के चालक पुलिस टीम को देखकर बीच सड़क में ही ट्राली सहित लकड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. वन विभाग की टीम माफिया को चिन्हित करते हुए कार्रवाई में जुटी हुई है.
इस से पूर्व भी हो चुकी है कार्रवाई
शिकारीपाड़ा के जंगल से लकड़ी तस्करी का यह कोई पहला मामला नहीं है. इसके पूर्व भी कई बार वन विभाग ने कार्रवाई की है. लेकिन विभागीय कार्रवाई का कोई ख़ौफ़ माफिया पर नजर नहीं आ रहा है. जहां पहले रात के अंधेरे में पेड़ की कटाई और लकड़ी का परिवहन होता था, वहीं अब तो दिन के उजाले में भी लकड़ी की तस्करी का खुलासा हो गया है. पश्चिम बंगाल से सटे होने का फायदा भी लकड़ी माफिया को मिलता रहा है.
रिपोर्ट: अब्दुल अंसारी, शिकारीपाड़ा
4+