धनबाद(DHANBAD): बोकारो के युवक ,युवती के पास मौजूद हो सकती है हत्या की पूरी कहानी. अमरदीप की मां ने भी इसी ओर इशारा किया है. पूरा मामला प्रेम प्रसंग से भी जुड़ा हो सकता है. शुक्रवार को तड़के धनबाद लॉ कॉलेज के पास इंजीनियरिंग के छात्र अमरदीप भगत की गोली मार हत्या के मामले में पुलिस कई कोणों से जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस को बोकारो के उन युवक और युवती की भी तलाश होगी, जो गुरुवार को बोकारो से धनबाद आए थे. वैसे पुलिस अमरदीप का सीडी आर निकल रही है. जिससे पता चले की घटना के समय वह किसके किसके संपर्क में था.
मां ने बताई पूरी घटना
वही अमरदीप की मां ने पुलिस को बताया है कि एक दिन पूर्व 20 जून को बेटे के साथ इलाज करने के लिए बोकारो गई थी. इलाज के बाद बेटे के साथ बाइक से घर लौट रही थी. इसी दौरान रास्ते में अमरदीप के मोबाइल पर उसके एक दोस्त का फोन आया. दोस्त ने कहा कि वह भी बोकारो में है और धनबाद जा रहा है. उसने साथ चलने का आग्रह किया. लेकिन हम लोग आगे बढ़ते रहे. बिरसा मुंडा पार्क के पास पानी पीने के लिए रुके. इसी दौरान उसका दोस्त वहां पहुंचा. उसकी बाइक के पीछे एक लड़की बैठी हुई थी. थोड़ी बातचीत करने के बाद दोनों बाइक से आगे बढ़ गए. बिरसा मुंडा पार्क के पास आराम करने के बाद वह लोग बाइक से अपने घर के लिए चले गए. घर पहुंच कर अमरदीप स्कूटी लेकर यह कहकर निकला कि बोकारो से जो दोस्त आया है, उससे मिलकर आ रहे हैं. रात 10:30 बजे अमरदीप ने फोन किया और कहा कि मेरा मोबाइल बंद हो रहा है .थोड़ी देर में फोन करते हैं. रात 12 बजे फोन करने पर अमरदीप का मोबाइल बंद मिला. इसके बाद रात 1:30 बजे अमरदीप ने अपने पिता, जो मनई टांड़ में रहते हैं, को फोन किया और पूछा कि क्या दादी का रूम खाली है .अगर खाली है तो बस थोड़ी देर में आ रहे हैं .लेकिन उसके बाद उसका फोन नहीं आया. सुबह 5 बजे एक अज्ञात नंबर से उनके मोबाइल पर फोन आया और बताया गया कि उनका बेटा गंभीर अवस्था में लॉ कॉलेज की बाउंड्री के अंदर पड़ा हुआ है. आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई.
अमरदीप की मां ने दोस्त और उस लड़की पर हत्या का संदेह व्यक्त किया है. अमरदीप की गर्दन में दो गोली मारी गई थी. दोनों ही गोली आर पार हो गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. दोनों गोलियां नजदीक से मारी गई है. शरीर में और कोई जख्म के निशान नहीं मिले हैं. ऐसा लगता है कि धोखे से उसे गोली मारी गई है.
बोकारो के युवक और युवती के पकड़ में आने के बाद पूरे मामले से हट सकता है पर्दा
इधर अमरदीप की मां के बयान पर धनबाद थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस छानबीन कर रही है .उपलब्ध कराए गए फोन नंबर की जांच पड़ताल की जा रही है. अमरदीप का सी डीआर निकाला जा रहा है .वह किन लोगों से बात कर रहा था. घटना के समय भी वह अपने किन दोस्तों के संपर्क में था. इसकी जांच की जा रही है. प्रत्यक्ष दर्शियों ने भी दोस्तों के समूह में एक लड़की होने की बात बताई थी. अमरदीप की मां ने भी लकड़ी की बात स्वीकार की है. बोकारो के युवक और युवती के पकड़ में आने के बाद पूरे मामले से पर्दा हट सकता है. इतना तो तय है कि अगर झगड़े में गोली मारी गई रहती तो शरीर में खरोंच के निशान रहते, लेकिन अमरदीप के शरीर में कोई खरोच के निशान नहीं मिले हैं. मतलब उसे धोखे से गोली मार दी गई है और गोली मारने के बाद हमलावर फरार हो गए हैं.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+