टीएनपी डेस्क(TNP DESK):पिछले दो महीना से गर्मी की मार झेल रहे झारखंड वासियों को अब गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग की माने तो शुक्रवार को ही झारखंड में मानसून ने एंट्री मार दी है. राज्य के 24 में से दो जिलों में मानसून पूरे तरीके से मेहरबान हो चुका है. इन जिलों में साहिबगंज और पाकुड़ जिला शामिल है. झारखंड में वैसे तो 10 जून तक ही मानसून दस्तक देता था, लेकिन साल 2010 से मानसून 12 से 25 जून के बीच झारखंड में प्रवेश करता है. पिछले साल यानी साल 2023 में भी झारखंड में मानसून का आगमन 19 जून को हुआ था.
बारिश से किसानों के चेहरों पर लौंटी खुशी
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कई इलाकों में रुक-रुककर हुई बारिश ने मौसम को बिल्कुल सामान्य कर दिया सबसे अधिक वर्षा पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर में हुई जहां 74.5 मिली मीटर वर्षा हुई है. वहीं, सिमडेगा में भी जमकर बारिश हुई जिसमें नदी नालों में पानी पूरी तरीके से लबालब हो गया. बारिश के बाद नदियों की मुस्कान भी फिर से लौट आई है. खेतों में भी पानी भर गया है वहीं किसानों के चेहरों पर खुशियां देखने को मिल रही है, क्योंकि अब वह धान के बीचड़े डाल सकते हैं.
अगले दो दिनों के अंदर मानसून झारखंड में पूरी तरह से फैल जायेगा
वहीं मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद की माने तो दक्षिण पश्चिम मानसून शुक्रवार को झारखंड में पहुंच चुका है वहीं झारखंड के दो जिलों में यानी साहिबगंज और पाकुड़ में पूरी तरीके से मानसून दस्तक दे दिया अगले अगले दो दिनों तक झारखंड में मानसून पूरी तरीके से फैल जाएगा. मौसम वैज्ञानिक के माने तो 30 सितंबर तक मौसमी बारिश नॉर्मल रहने की संभावना है लेकिन राज्य में जून में बहुत कम बारिश होगी, लेकिन जुलाई महीने में इसमे तेजी आएगी और राज्य में 1 से 21 जून तक 65% बारिश होने की संभावना है.
25 जून तक झारखंड के अधिकांश जिलों में भारी बारिश होगी
वहीं झारखंड में मौसम विभाग की ओर से अगले 5 दिनों तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. 25 जून तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम सिमडेगा और सरायकेला खरसावां में भारी बारिश के साथ-साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे के तेज रफ्तार से हवाएं चलेंगी जिससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
4+