धनबाद(DHANBAD): सोमवार को झारखंड कांग्रेस के प्रभारी सहित कांग्रेस की भारी भरकम टीम धनबाद में थी. धनबाद में बैठक भी हुई, कार्यकर्ताओं में उत्साह भी भरा गया. कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने के टिप्स भी दिए गए. कांग्रेस की भारी भरकम टीम कांग्रेस के वरीय नेता अशोक कुमार सिंह के बरवाअड्डा के पंडुकी स्थिति किंग्स पेट्रोलियम प्रतिष्ठान में पहुंची. एक साथ झारखंड के कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, जामताड़ा के विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी और पाकुड़ के प्रभारी सुल्तान अहमद पहुंचे थे. वहां पहुंचने पर अशोक कुमार सिंह ने सभी का अंग वस्त्र देकर स्वागत किया. धनबाद लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के नेताओं ने मंत्रणा की.
धनबाद सीट इसबार भाजपा से छीन लेने की कांग्रेस की तैयारी है
धनबाद सीट इसबार भाजपा से छीन लेने की कांग्रेस की तैयारी है. पार्टी की भारी भरकम टीम ने अशोक सिंह के साथ मंत्रणा की. टिप्स भी लिए और चुनाव में कार्यकर्ताओं को एकजुट रखने की उनसे अपील भी की. झारखंड के कांग्रेस प्रभारी ने बंद कमरे में अशोक सिंह से आधे घंटे तक बातचीत की. किन विषयों पर गुफ्तगू हुई, इसकी तो जानकारी नहीं मिली है लेकिन समझा जाता है कि धनबाद लोकसभा चुनाव को जीतने के लिए कांग्रेस पार्टी ने इस बार अपनी ताकत झोक रखी है. अशोक कुमार सिंह भी धनबाद लोकसभा सीट से टिकट के दावेदार थे लेकिन अनुपमा सिंह का टिकट डिक्लेअर हो जाने के बाद वह कांग्रेस के सच्चे सिपाही की भूमिका को अदा करते हुए कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में उतर गए है. धनबाद के लोगों से लगातार संपर्क कर रहे हैं, बैठक के कर रहे हैं और कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील कर रहे है. अपने स्ट्रांग होल्ड क्षेत्र में लगातार बैठक और सभाएं कर रहे है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+