रांची(RANCHI): देश में लोकसभा चुनाव चल रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ लगातार झारखंड में राष्ट्रीय नेताओं और प्रवक्ताओं का दौर भी जारी है. पक्ष विपक्ष लगातार एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप की झड़ी लगा रहे है. इसी कड़ी में आज कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता साधना भारती रांची पहुंची. जहां उन्होंने आज कांग्रेस के कार्यालय में प्रेस वर्ता का आयोजन किया. जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि चुनाव आते ही भाजपा ने धर्म को धंधा बना लिया है.
राम वादी नहीं रावणवादी है भाजपा - साधना भारती
साधना भारती ने कहा कि भाजपा रामवादी नहीं रावणवादी है,कृष्ण वादी नहीं कंसवादी है. अगर भाजपा रामवादी है तो वैसे लोगों को अपनी पार्टी में जगह क्यों देती है जो रामायण का अपमान करते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के गठबंधन में शामिल संजय निषाद ने कहा था कि भगवान राम दशरथ के पुत्र नहीं है. साथ ही उन्होंने यहां तक कह दिया था कि माता कौशल्या की सतित्व पर संदेह जताया फिर भी भाजपा ने उन्हें योगी मंत्री मंडल का सदस्य बनाया और आज तक उन्हें उस पद से नहीं हटाया. साथ ही उन्होंने ये भी कहा की बीजेपी के एक और नेता है नरेश अग्रवाल जिन्होंने प्रभु राम और माता सीता का अपमान कर राज्यसभा में भगवान राम की तुलना रावण से की थी और माता सीता की तुलना शराब से. लेकिन इसके बाद भी अपने आप को धर्म वादी कहने वाली भाजपा ने उन्हें कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा की इन सभी बयानों से साफ नजर आता हैं की भाजपा न रामवादी है ना कृष्णा वादी है और ना ही धर्मवादी है. भाजपा केवल गैरवादी और नोट वादी है भाजपा का एक ही काम है चंदा दो और धंधा लों.
रिपोर्ट. महक मिश्रा
4+