धनबाद(DHANBAD):हम लोग यानी मार्क्सिस्ट कोऑर्डिनेशन कमिटी(मासस) इंडिया गठबंधन में शामिल नहीं है. कोऑर्डिनेशन कमिटी ने धनबाद लोकसभा से अपना उम्मीदवार जगदीश रवानी को उतारा है. और पार्टी लोकसभा चुनाव तैयारी के साथ लड़ रही है. यह कहना है निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी का. दरअसल, धनबाद लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के 17 अप्रैल के कार्यक्रम की तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में सोनिया गांधी ,राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन, चंपई सोरेन, कल्पना सोरेन, तेजस्वी यादव, गुलाम अहमद मीर ,राजेश ठाकुर, राजेंद्र सिंह ,अनूप सिंह के साथ निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी की तस्वीर भी लगी हुई है.
मासस को कांग्रेस इतने हल्के में नहीं ले
इस तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए निरसा के पूर्व विधायक का अरूप चटर्जी ने कहा है कि मासस को भी कांग्रेस प्रत्याशी को इतने हल्के में नहीं लेना चाहिए. उनकी पार्टी ने अपना उम्मीदवार उतारा है और वह गठबंधन में शामिल नहीं है. उन्होंने कहा कि तस्वीर लगाने के पहले उनकी अनुमति भी नहीं ली गई है और बेवजह उनकी तस्वीर लगाकर कंफ्यूजन क्रिएट किया जा रहा है. उन्होंने कहा है कि वह इसका कड़ा प्रतिवाद करेंगे.बता दें कि मासस ने जगदीश रवानी को धनबाद लोकसभा से अपना उम्मीदवार घोषित किया है. धनबाद के दो विधानसभा क्षेत्र निरसा और सिंदरी में मासस की अच्छी पकड़ है .
धनबाद लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं
धनबाद लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. जिनमें निरसा, सिंदरी, धनबाद, झरिया, बोकारो और चंदनकियारी शामिल है. ऐसे में अरूप चटर्जी की तस्वीर का उपयोग आगे क्या गुल खिलाएगा, इसके लिए समय की प्रतीक्षा करनी होगी. वैसे धनबाद का चुनाव अब चुनावी रंग में रंगने लगा है. भाजपा से बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो प्रत्याशी हैं तो कांग्रेस ने बेरमो विधायक अनूप सिंह की पत्नी अनुपमा सिंह को धनबाद लोकसभा से टिकट दिया है. मासस ने भी प्रत्याशी उतारा है. अब पूरे झारखंड की नजर जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय पर टिका हुआ है कि वह चुनाव लड़ने के संबंध में क्या निर्णय लेते है.
रिपोर्ट -धन्यबद ब्यूरो
4+