धनबाद(DHANBAD): ठंड का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार सितम जारी है. पिछले एक सप्ताह से रिकॉर्ड ठंड के बाद गुरुवार की सुबह से ही धनबाद में घना कोहरा छाया हुआ है. सड़कों पर विजिबिलिटी कम हो गई है. वाहन चलाने में भी लोगों को परेशानी हो रही है. पूरे धनबाद में कोहरे का असर देखने को मिल रहा है.
बारिश ने और बढ़ाई ठंड
इधर, बुधवार की रात को हल्की बारिश भी हुई है. आसमान में बादल छाए हुए हैं. न्यूनतम तापमान में लगातार कमी हो रही है. बुधवार की सुबह तो 8 बजे तक 200 मीटर की दूरी तक भी दिखाई नहीं पड़ रहा था. दोपहर 12 बजे तक घना कोहरा छाया रहा. इसके बाद सूर्य की किरणें दिखी लेकिन उससे भी ठंड से राहत नहीं मिली. बारिश के कारण ठंड का असर और बढ़ गया है. बाजार में भी ठंड के कारण चहल-पहल कम दिख रही है .शाम होते ही सड़क सुनी हो जा रही है. लोग जल्दी-जल्दी घर पहुंचने की कोशिश करते देखे जा रहे हैं. लेट नाइट तक घर वापस आने वाले लोगों को और अधिक परेशानी हो रही है.
प्रशासन की ओर से चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था
प्रशासन की ओर से चौक चौराहों पर जो अलाव जलाएं गए हैं ,वहां लोगों की भीड़ दिख रही है. ठंड को देखते हुए राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर ने केजी वन और kg2 को बच्चों की 20 जनवरी तक छुट्टी कर दी है. दिन में भी कनकनी इतनी अधिक हो जा रही है कि लोग टोपी, मफलर ,जैकेट और दास्ताना पहने नजर आ रहे हैं. लोग ठिठुरते हुए बाजार, स्कूल और दफ्तर जा रहे हैं.
कई स्कूलों के समय में भी किया गया बदलाव
शुक्रवार से आसमान साफ होने की उम्मीद जताई गई है. और कई स्कूलों ने भी समय में परिवर्तन किया है. वैसे धनबाद के उपायुक्त ने दो दिन पहले ही आदेश निकालकर सभी स्कूलों को 9 बजे से 3 बजे तक ही चलाने का आदेश जारी किया है. स्कूल मैनेजमेंट को सख्त हिदायत दी गई है कि इस आदेश का हर हाल में पालन किया जाए.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+