धनबाद(DHANBAD): धनबाद के लोग अपनी परेशानियां रांची और दिल्ली पहुंचाने का कोई मौका नहीं छोड़ते. यह अलग बात है कि अलग-अलग प्लेटफार्म पर यह सब मांग की जाती है. कोई झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलता है तो कोई केंद्रीय मंत्रियों को पत्र लिखता है तो कोई पूर्व में दिए गए आश्वासनों को याद करा कर उसे जमीन पर उतारने की मांग करता है. वैसे, तो धनबाद समस्याओं का शहर बनता जा रहा है. कानून -व्यवस्था को लेकर धनबाद के लोग खासे चिंतित है. फायरिंग और बमबाजी गिरोह ने लोगों को घर में दुबकने को बाध्य कर दिया है. कारोबारियों की हालत अधिक खराब है. वैसे, तो आम नागरिक भी डरे और सहमे हुए है.
धनबाद को सिर्फ धन उगाही का केंद्र न समझे सरकार
सरकार की नजरों में धनबाद सिर्फ धन उगाही का केंद्र है. धनबाद रेल मंडल पूरे देश में नंबर वन है. राजस्व जुगाड़ में पूरे देश में इस का कोई सानी नहीं है लेकिन रेल सुविधाओं की हालत सबके सामने है. धनबाद कोयले की धरती है, यहां के कोयले से पूरा देश रोशन होता है लेकिन यही के लोग अंधेरे में रहते है. यहां के कोयले से बाहर के प्रदेश के उद्योग चलते हैं लेकिन धनबाद के उद्योगों को कोयला नहीं मिलता. धनबाद के लोग सिर्फ प्रदूषण झेलते है. यहां का कोयला दूसरे प्रदेशों में जाकर "सोना" बन जाता है. यही हाल हवाई अड्डे का भी है. देवघर में हवाई अड्डा शुरू हो गया, बोकारो में भी इस साल के अंत तक शुरू हो सकता है. लेकिन धनबाद इस सूची में है ही नहीं ,जबकि धनबाद के लोग यहां आने वाले सभी केंद्रीय मंत्री सहित कद्दावर नेताओं के आगे माथा पीटते रहे है. लेकिन हवाई अड्डा नहीं मिला. आज फिर बैंकमोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा केंद्रीय कमेटी के राष्ट्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह रैना से धनबाद में मुलाकात की और उन्हें बिगड़ती कानून- व्यवस्था से अवगत कराया.
रांची और दुर्गापुर से छुटकारा दिलवाइये हुजूर
कारोबारियों की परेशानी बताई, एयरपोर्ट के मुद्दे को भी उठाया . कहा कि धनबाद के लोगों को फिलहाल हवाई सेवा के लिए या तो रांची अथवा दुर्गापुर जाना पड़ता है. समय की भी बर्बादी होती है और पैसे भी अधिक खर्च होते है. बैंकमोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रमोद गोयल और सचिव लोकेश अग्रवाल ने पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल के घर पहुंचे नरेंद्र सिंह रैना से मुलाकात की और उन्हें अपनी व्यथा सुनाई. यह बात तो सच है कि धनबाद में कानून -व्यवस्था भगवान भरोसे है. "मुंगेरिया" हथियार धनबाद कोयलांचल में आग उगल रहे है. रोज कहीं न कहीं फायरिंग की घटनाएं हो जा रही है. पुलिस एक गैंग को पकड़ कर जेल भेजती है तो दूसरा गैंग तैयार हो जाता है. बैंकमोड चेंबर ऑफ कॉमर्स की मांग को उचित प्लेटफार्म पर पहुंचाने का उन्होंने भरोसा दिया.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+