धनबाद(DHANBAD) : इंडिया गठबंधन झारखंड में बड़े बहुमत के साथ चुनाव जीतकर आया है. इस गठबंधन में झामुमो सबसे बड़े दल के रूप में उभरा है, तो कांग्रेस के 16 विधायक जीते है. राजद के चार विधायक हुए है. माले के दो विधायक जीते हैं, तो झामुमो के 34 विधायक जीत कर आए है. झारखंड गठन के बाद बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में गठित सरकार में धनबाद के कई मंत्री थे. उसके बाद धनबाद को जगह नहीं मिली. इस बार गठबंधन में नया समीकरण बना और माले भी इंडिया ब्लॉक में शामिल हो गई. धनबाद से माले के दो विधायक चुनाव जीते है. निरसा से अरूप चटर्जी और सिंदरी से बबलू महतो विजई रहे है. बगोदर से तो विनोद सिंह चुनाव हार गए है.
ऐसे में माले अगर सरकार में शामिल होती है और उसके नेता मंत्री बनाए जा सकते है. फिर तो धनबाद से मंत्री पद माले के नेताओं को ही मिल सकता है. वैसे सूचना मिली है कि मंत्री पद के लिए 5-1 का फार्मूला तय हुआ है. यानी पांच विधायक पर एक मंत्री पद. हालांकि गठबंधन के अन्य दलों के साथ यह फार्मूला पूरी तरह से लागू नहीं हो सकता है. क्योंकि राजद के चार विजय हुए हैं, तो माले के दो ही जीते है. लेकिन सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा में 5 -1 का फार्मूला लागू हो सकता है.
वैसे धनबाद में इस बार माले ने कमाल कर दिया है. निरसा और सिंदरी दोनों जगह से भाजपा को हार मिली है. यह अलग बात है कि निरसा और सिंदरी दोनों लाल झंडा का गढ़ कभी हुआ करता था. लेकिन भाजपा ने दोनों सीटों पर कब्ज़ा जमा लिया था. लाल झंडे को बहुत पीछे धकेल दिया था. लेकिन 2024 के चुनाव में मासस का विलय माले में हो गया और माले सिंदरी और निरसा से अपने उम्मीदवार उतरे. दोनों उम्मीदवार विजई रहे. अब देखना दिलचस्प होगा कि धनबाद से माले के कोटे से कौन मंत्री बनता है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+