धनबाद(DHANBAD): जिले के एक रेलकर्मी गोमो में रहते थे और उनका शव बरवा अड्डा थाना क्षेत्र में मिला है. वहीं, हत्या भी तेज धारदार हथियार से की गई है. हत्या क्यों और कब की गई है, इसकी जांच चल रही है. लेकिन इस हत्याकांड के बाद गोमो से लेकर बरवा अड्डा तक दहशत का माहौल है. सूचना के अनुसार बरवा अड्डा थाना क्षेत्र के जयनगर के जोरिया के पास शनिवार को शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव की पहचान गोमो न्यू स्टेशन रेल कॉलोनी के रहने वाले रेलकर्मी रामचंद्र यादव के रूप में हुई. किसी ने तेज धारदार हथियार से उनकी हत्या करने के बाद शव को जोरिया के पास फेंक दिया था.
12 दिसंबर से ही थे लापता
वह 12 दिसंबर से ही घर से लापता थे. मृतक गोमो में लीवर मैन के पद पर कार्यरत थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की मानें तो 12 दिसंबर की रात उन्होंने पत्नी से कहा था कि वह घर आकर खाना खाएंगे लेकिन उसी दिन से लापता थे. शव देखकर ऐसा लोगों को लग रहा था कि दो-तीन दिन पहले ही उनकी हत्या की गई है. मोहल्ले वालों की मानें तो वह कर्ज से घिर गए थे. उन पर कर्ज का दबाव था. पुलिस पहले यह जानने की कोशिश कर रही है कि 5 दिनों तक वह कहां थे. बरवा अड्डा के जयनगर के आसपास से उनका क्या संबंध था.
मृतक ने की थी तीन शादियां
जानकारी के अनुसार मृतक ने तीन शादियां की थी. पहली पत्नी की मौत हो गई थी जबकि दूसरी पत्नी से उनका तलाक हो गया था. इसके बाद उन्होंने तीसरी शादी की थी. फिलहाल तीसरी पत्नी के साथ गोमो रेल कॉलोनी में रह रहे थे. बहरहाल इस हत्याकांड को लेकर गोमो से बरवा अड्डा तक दहशत का माहौल है और मामले के खुलासे का पुलिस पर भी दबाव है. देखना है इस हत्याकांड का खुलासा कब और कैसे पुलिस करती है.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+